Advertisement

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

अगला एंड्रॉयड वर्जन होगा Android Pie, इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा

अगले एंड्रॉयड वर्जन का नाम सामने आ चुका है - Android 9 Pie. गूगल ने इसे पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जारी भी कर दिया है. गूगल के मुताबिक नए एंड्रॉयड वर्जन का फाइनल अपडेट पिक्सल फोन्स पर उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि फिलहाल ये मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम डिजिटल वेलबींग नाम के एक खास फीचर की वजह से भी चर्चा में है.

Advertisement

BMW X1 sDrive20d M-Sport भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

BMW ने X1 लाइनअप में अपने लेटेस्ट वेरिएंट को पेश किया है. इस वेरिएंट का नाम sDrive20d M Sport को पेश किया है. इस SUV की कीमत 41.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस नई SUV को टॉप मॉडल  X1 xDrive20d M Sport के नीचे रखा गया है. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 44.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में लॉन्च किए दो लैपटॉप– Surface और Surface Book 2

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में सरफेस लैपटॉप लॉन्च किए हैं. कंपनी ने Surface Book 2 को पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका में लॉन्च किया गया था. ये दोनों लैपटॉप – Surface और Surface Book 2 ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर मिलेंगे. कीमतों की बात करें तो Surface लैपटॉप की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 2,33,999 रुपये है. Surface Book 2 की शुरुआती कीमत 1,37,999 ररुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,95,999 रुपये है.

Advertisement

वीवो फ्रीडम कार्निवल सेल: 45 हजार का स्मार्टफोन कल मिलेगा 2 हजार में

भारत में 72वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर वीवो ने अपने फ्रीडम कार्निवल सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन 7 अगस्त से 9 अगस्त के दौरान वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है. इस दौरान ग्राहकों को फ्लैश डील्स, एक्सक्लूसिव डिस्काउंट्स, हॉट डील्स, कूपन्स और लकी ड्रॉ का ऑफर दिया जा रहा है.

फेसबुक मैसेंजर में मिल सकती है बैंक अकाउंट की जानकारी!

फेसबुक का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए टेस्टिंग जारी है. कंपनी लगातार भारत सरकार से इसे लेकर बातचीत कर रही है ताकि इसे जल्द ही शुरू किया जाए. हालांकि अभी इसमें कई पेंच हैं. बहरहाल एक नई रिपोर्ट आ रही है जिसके मुताबिक अब मैसेंजर में भी कुछ बैंकिंग सर्विस देने की तैयारी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement