Advertisement

पैसों के लिए पोर्न साइट पर पति ने लाइव किया बेडरूम का VIDEO

हैदराबाद में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने चंद रुपयों के लालच में अपनी पत्नी से यौन संबंध बनाने का वीडियो पोर्न वेबसाइट पर लाइव चला दिया. हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

चंद रुपयों के लिए इंजीनियर पति ने की शर्मनाक हरकत चंद रुपयों के लिए इंजीनियर पति ने की शर्मनाक हरकत
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

हैदराबाद में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने चंद रुपयों के लालच में अपनी पत्नी से यौन संबंध बनाने का वीडियो पोर्न वेबसाइट पर लाइव चला दिया. हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2016 में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उनका पर्सनल वीडियो पोर्न वेबसाइट पर चला रहा है. जिसके बाद पुलिस आईपी एड्रेस को ट्रेस करते हुए केरल निवासी एक युवक तक पहुंची. युवक से पूछताछ और मामले की छानबीन करते हुए पुलिस आखिरकार पीड़िता के पति तक जा पहुंची.

Advertisement

पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में उसने अपनी सेक्स क्लिप को पोर्न वेबसाइट को बेच दिया था. पुलिस ने बताया, जांच में पता चला कि यह वीडियो एक फेमस पोर्न वेबसाइट पर एक व्यक्ति के बेडरूम से लाइव स्ट्रीम के जरिए पोस्ट किया गया था.

दरअसल आरोपी पति ने खुद अपनी पत्नी के साथ अतरंग पलों का वीडियो पोर्न वेबसाइट पर लाइव किया था. पेशे से इंजीनियर पीड़िता की मानें तो उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पति चंद रुपयों के लिए इस तरह की हरकत कर सकता है. एसीपी एस. जयराम ने बताया कि आरोपी की पत्नी ने पुलिस से उनके नामों का खुलासा न करने की अपील की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement