Advertisement

हरियाणाः घर में घुसकर किशोरी की हत्या, बलात्कार की आशंका

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में एक नाबालिग लड़की की उसके घर में ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले लड़की के साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कुरूक्षेत्र,
  • 02 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले में एक नाबालिग लड़की की उसके घर में ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले लड़की के साथ बलात्कार किया गया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला कुरूक्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित अर्बन इस्टेट इलाके का है. जहां एक स्कूल के प्राध्यापक अपनी पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं. उनकी बेटी शहर के ही एक निजी स्कूल में पढ़ती है. शुक्रवार को लड़की के पिता अपने स्कूल गए हुए थे और उसकी मां एक शोक सभा में गई हुई थी.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त राजनारायण कौशल ने बताया कि जब लड़की घर वापस लौटी तो घर में माता-पिता दोनों ही नहीं थे. तभी घर में पहले से छिपे एक हमलावर ने पेंचकस से उस पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से लड़की लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ी और कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

जब मां घर वापस लौटी तो घर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़की लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद आशंका जताई है कि यह बलात्कार का मामला हो सकता है.

पुलिस उपायुक्त राजनारायण कौशल ने बताया कि लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बलात्कार की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement