Advertisement

लालू प्रसाद के घर इस बार छठ की बजाए होगी महाभारत

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर पर इस बार छठ तो नहीं मनाई जाएगी लेकिन महाभारत जरूर होगी. लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बार छठ नहीं मनाने का एलान किया है लेकिन उनके बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपने आवास पर महाभारत का आयोजन किया है.

पहले भी विवादों में रहे हैं तेज प्रताप पहले भी विवादों में रहे हैं तेज प्रताप
मोनिका शर्मा/सुजीत झा
  • पटना,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के घर पर इस बार छठ तो नहीं मनाई जाएगी लेकिन महाभारत जरूर होगी. लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस बार छठ नहीं मनाने का एलान किया है लेकिन उनके बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने अपने आवास पर महाभारत का आयोजन किया है.

तेज प्रताप ने सभी को आने का दिया न्योता
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप ने 8 नवंबर को महाभारत के आयोजन को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें सभी को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया गया है. तेज प्रताप के आवास पर महाभारत का आयोजन 8 नवंबर को शाम के 6 बजे से किया जाएगा.

Advertisement

फिर चर्चाओं में तेज प्रताप
हमेशा किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप एक बार फिर महाभारत को पोस्टर को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि इस बबत पूछने पर तेज प्रताप ने औपचारिक रूप से कुछ भी बोलने से इनकार किया.

कई बार विवादों में रहे हैं तेज
इससे पहले भी तेज प्रताप अपने कई कारनामों के कारण चर्चा में रहे हैं. हाल ही में अपने छोटे भाई और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मिले शादी के प्रस्ताव पर भी विवादित बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस मामले में उन्होंने बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि क्या उनके बेटे नपुंसक हैं?

अक्सर रसोइयों में पहुंच जाते हैं तेज
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप कुछ दिन पहले विधानसभा के कैंटीन में जाकर समोसे छानने को लेकर भी चर्चा में रहे थे. इतने से उनका मन नहीं भरा तो तेज प्रताप पहुंच गए डोमिनोज और बनाने लगे पीजा. तेज प्रताप ने खुद इन सब तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement