Advertisement

तेजस्वी का जन्मदिन आज, तेज प्रताप ने पटन देवी मंदिर में की विशेष पूजा

सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटन देवी पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने सबसे पहले अपने भाई तेजस्वी के 28वें जन्मदिन के मौके पर 28 दीपों की महाआरती की. उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर ही गौ सेवा की और वृंदावन से लाए तुलसी के पौधे को मंदिर को भेंट किया.

तेज प्रताप ने की विशेष पूजा तेज प्रताप ने की विशेष पूजा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी के बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सुबह पटना के सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटन देवी मंदिर में भाई की सलामती और लंबी आयु के लिए विशेष पूजा अर्चना की.

सिद्ध शक्तिपीठ छोटी पटन देवी पहुंचने के बाद तेज प्रताप ने सबसे पहले अपने भाई तेजस्वी के 28वें जन्मदिन के मौके पर 28 दीपों की महाआरती की. उसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर ही गौ सेवा की और वृंदावन से लाए तुलसी के पौधे को मंदिर को भेंट किया. आज तक से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने सिद्ध शक्तिपीठ पटन देवी मंदिर में तेजस्वी के सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना की.

Advertisement

गौरतलब है कि इस वक्त तेजस्वी यादव के खिलाफ बेनामी संपत्ति अर्जित करने के कई मामले चल रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें लगातार सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के द्वारा पूछताछ की जा रही है.

छोटी पटन देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद तेजप्रताप ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि बहुत जल्द तेजस्वी के ऊपर आई मुश्किलों का दौर खत्म होगा और मां पटन देवी तेजस्वी के सभी मुश्किलें हर लेंगी. छोटी पटन देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने से पहले रात 12 बजे तेज प्रताप ने तेजस्वी के साथ मिलकर बर्थडे केक भी काटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement