Advertisement

तेजस्वी ने बता दिया कि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता: JDU

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी की कुंठित मानसिकता जापान जाने का सपना देखती है लेकिन वहां जाकर वह क्या करते वह खुद तेजस्वी अपने शब्दों से बयां कर रहे हैं.

तेजस्वी-संजय सिंह (फाइल फोटो) तेजस्वी-संजय सिंह (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:10 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चार दिवसीय जापान यात्रा पर तंज कसते हुए मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जापान में 'लव इन टोक्यो' कर रहे हैं. तेजस्वी के इसी हमले को लेकर जदयू ने कहा है कि उनके ऐसे बयानों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि ऐसे बयान देने से बिहार की जनता को तेजस्वी के बारे में पता चल रहा है कि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता है. संजय सिंह ने कहा कि ऐसे बयानों से तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि अगर वह जापान जाते तो वहां पर क्या-क्या करते.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी की कुंठित मानसिकता जापान जाने का सपना देखती है लेकिन वहां जाकर वह क्या करते वह खुद तेजस्वी अपने शब्दों से बयां कर रहे हैं.

जेडीयू ने कहा कि ऐसा नहीं है कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को मौका नहीं दिया था बल्कि उन्हें भी बिहार का चौकीदार बनाया था लेकिन उस चौकीदार ने राज्य का खजाना लूट कर खुद के घर को भरा. संजय सिंह ने कहा कि ऐसी चोरी-डकैती करने वाले परिवार को सत्ता से दूर रखना चाहिए. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पशुओं का चारा खाने वालों को नैतिकता की बातें नहीं करनी चाहिए.

वहीं बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह चुनाव सही मायने में वंशवाद, भ्रष्टाचार बनाम विकासवाद की लड़ाई है. जदयू ने कहा कि बिहार की जनता ने 2005 में ही आरजेडी गठबंधन को हरा कर यह साबित कर दिया था कि यह जातिवाद और भ्रष्टाचारियों के दिन अब खत्म हो चुके हैं और 2015 में भी आरजेडी गठबंधन केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे के कारण ही सत्ता पर काबिज होने में सफल हो पाया था.

Advertisement

संजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति अपने घर लगाव के कारण आरजेडी फिर से अपनी उसी जगह पर आ गई जहां पर वह 2005 में थी. जदयू ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जनता लालू परिवार को बैगन पैकेज रवाना करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement