Advertisement

रेलवे घोटाला: लालू के बाद अब CBI दफ्तर में तेजस्वी से पूछताछ शुरू

पूछताछ होने के बाद मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए लालू यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके परिवार को परेशान करने के लिए यह मामला दर्ज करवाया गया है.

लालू प्रसाद यादव/तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव/तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली/पटना,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

रेलवे टेंडर घोटाले मामले में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव से सीबीआई ऑफिस में आठ घंटे तक पूछताछ हुई. अब शुक्रवार को उनके बेटे तेजस्वी यादव की बारी है. तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं. उनसे पूछताछ शुरू हो गई है. गुरुवार को लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी CBI दफ्तर पहुंची थी.

Advertisement

लालू का मोदी सरकार पर वार

पूछताछ होने के बाद मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए लालू यादव ने कहा कि राजनीतिक साजिश के चलते उनके परिवार को परेशान करने के लिए यह मामला दर्ज करवाया गया है. लालू ने ललकार लगाते हुए कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरते और इस सरकार को हटाने के लिए अगर फांसी पर भी चढ़ना पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे.

जांच एजेंसी ने लालू से सवाल किए कि-

- किन शर्तों पर होटल का MoU साइन किया गया था? इसके लिए नियमों का उल्लंघन क्यों और किसके कहने पर किया गया?

- जिन कोचर बंधुओं को होटल दिया गया, उन्हें आप कैसे जानते है?

- सरकारी कीमत से भी काम दाम में यह डील क्यों की गई? और इसका फायदा किस को कितना पहुंचा और कैसे?

Advertisement

- डिलाइट कंपनी द्वारा हुए जमीन डील के बारे में आप के पास क्या जानकारी है ?

- आपके बेटे  तेजस्वी यादव और आपकी पत्नी राबड़ी देवी को भी सम्पति दी गई. क्या आप बता सकते है ऐसा क्यों हुआ?

तेजस्वी ने किया था ट्वीट वार

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर तंज कसा था. उन्होंने लिखा था कि सच है कि कभी झुकता नहीं, और झूठ है सच मानिए टिकता नहीं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement