Advertisement

तेजस्वी यादव बोले- हमारी तीन पीढ़ियों ने देख ली सीबीआई रेड

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं 8 साल का था तब मैंने लालू जी पर पड़ी सीबीआई रेड को देखा था. आज मेरे भांजे और भांजी जो बहुत ही छोटे हैं, उन्होंने भी CBI की रेड देख ली है. देश का कोई भी ऐसा राजनीतिक परिवार नहीं है जिसकी 3-3 पीढ़ियों ने सीबीआई की रेड देखी हो.

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
सुजीत झा
  • पटना,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कुंअर सिंह सेतु और जेपी सेतु का लोकार्पण करने के बाद छपरा के डोरी गंज मे एक सभा की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को सीबीआई और कोर्ट के नाम से डराने की कोशिश की जा रही है. हम लोग यादव समाज मे जन्मे हैं, किसी से डरने वाले नहीं हैं.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मैं 8 साल का था तब मैंने लालू जी पर पड़ी सीबीआई रेड को देखा था. आज मेरे भांजे और भांजी जो बहुत ही छोटे हैं, उन्होंने भी CBI की रेड देख ली है. देश का कोई भी ऐसा राजनीतिक परिवार नहीं है जिसकी 3-3 पीढ़ियों ने सीबीआई की रेड देखी हो.

सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने उनको रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा कि छोटे मोदी यानी सुशील मोदी का सपना था कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएंगे. उनका सपना चकनाचूर हो गया. उनको अब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. साथ में तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि वो जाते-जाते बीजेपी का नाश करते जाएंगे.

मध्य प्रदेश की घटना का जिक्र अपने भाषण में करते हुए उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने कर्ज माफी की बात की उनको गोली मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement