Advertisement

SSC मामले पर तेजस्वी का केंद्र पर तंज, क्या CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष के लिए होगा?

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल नकारात्मक और विनाशकारी राजनीति करती है, लेकिन उसे एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश देना चाहिए.

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह/सना जैदी
  • पटना,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) पेपर लीक मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस मामले पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि क्या सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ ही किया जाएगा?

देश में विभिन्न स्थानों पर लगातार छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी ने कहा कि चार करोड़ से भी ज्यादा युवा जो एसएससी की परीक्षा के लिए बैठे थे उन्होंने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. ऐसे हालात में आखिर केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच का आदेश क्यों नहीं देती है?

Advertisement

केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार केवल नकारात्मक और विनाशकारी राजनीति करती है, लेकिन उसे एसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच के आदेश देना चाहिए.

तेजस्वी ने केंद्र सरकार से पूछा कि आखिर वह क्यों नहीं छात्रों के जायज परेशानियों को सुन रही है? तेजस्वी ने कहा कि क्या केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ ही करेगी ना कि ऐसी परीक्षाओं में धांधली की जांच के लिए ?

दरअसल, 22 फरवरी को ग्रेजुएट लेवल टियर 2 की परीक्षा हुई थी. जिसके पहले पार्ट में 17 फरवरी को दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कराया गया और इसी परीक्षा में पेपर लीक का आरोप लगाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच के लिए आक्रोशित छात्र सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे हैं.

Advertisement

पिछले दिनों SSC के दफ्तर के बाहर भी आक्रोशित छात्रों ने हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले छात्र देश के विभिन्न राज्यों से जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दिल्ली पहुंचे थे. शुक्रवार को जहां एक तरफ पूरा देश होली के जश्न में डूबा रहा तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से आए छात्रों ने काली होली मनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement