Advertisement

तेजस्वी ने माना तो सही कि बिहार में विकास हो रहा है: JDU

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि विकास के मुद्दे पर महादलित टोलों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
रोहित कुमार सिंह
  • ,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

बक्सर में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले को आरजेडी ने क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं होने से जोड़ते हुए आरोप लगाए कि महादलित टोलों में एक ईंट भी नहीं जोड़ी जा रही है मगर फिर भी नीतीश कुमार राज्य में चौमुखी विकास का बेसुरा राग अलाप रहे हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि विकास के मुद्दे पर महादलित टोलों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है और उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है. तेजस्वी के इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए जेडीयू ने कहा है कि एक बात अच्छी है कि तेजस्वी ने यह तो माना कि बिहार में विकास का काम हो रहा है. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि विकास को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाना तेजस्वी की राजनीति का हिस्सा होगा ना कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश के विकास का एक ही नजरिया है 'हर बिहारी का विकास'.

Advertisement

तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए जेडीयू ने कहा कि वह 20 महीने तक नीतीश सरकार में उप-मुख्यमंत्री के पद पर रहे मगर उन्हें यह भी याद नहीं है कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम को पूरा करने की समय सीमा कब तक की है? संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने उप-मुख्यमंत्री काल में हुए कोई भी काम याद नहीं है. संजय सिंह ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा तेजस्वी को लेकर सब यही कहते हैं कि उन्हें अभी राजनीति के ककहरा सीखना चाहिए.

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए जेडीयू ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान नरसंहार होने के तुरंत बाद दलितों के बीच वोट की सियासत करने पहुंच जाते थे मगर नीतीश कुमार ने तो महादलितों को तिरंगा फहराने का अवसर दिया है. जेडीयू ने कहा कि नीतीश ने कभी दलित, महादलित को अपना वोट बैंक नहीं समझा बल्कि महादलितों के हक में काम किया है.

Advertisement

आरजेडी के दलित प्रेम को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी पर तंज कसा और कहा कि बेनामी संपत्ति अर्जित करने के लिए तेजस्वी ने कितना बलिदान किया है यह सिर्फ दलितों ने नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा है. अचानक से आरजेडी के अंदर दलित प्रेम जागृत होने को संजय सिंह ने तेजस्वी के सत्ता सुख पाने की बेचैनी बताया.  संजय सिंह ने कहा कि जिन्हें (नीतीश कुमार) दलितों की फिक्र है वह विकास समीक्षा यात्रा पर निकले हुए हैं और तेजस्वी यादव अपने सरकारी बंगले में बैठकर ब्लोवर की हवा खा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement