Advertisement

हैदराबाद गैंगरेप पर 96 घंटे बाद सीएम KCR ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद गैंगरेप मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी से सजा देने की बात कही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लेडी डॉक्टर की हत्या मामले की जल्द से जल्द जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. 

तीन दिन बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तोड़ी चुप्पी (फोटो-PTI) तीन दिन बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने तोड़ी चुप्पी (फोटो-PTI)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • हैदराबाद गैंगरेप के 96 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी
  • दोषियों को कड़ी से सजा देने की बात कही

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद गैंगरेप के 96 घंटे बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी से सजा देने की बात कही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लेडी डॉक्टर की हत्या मामले की जल्द से जल्द जांच की जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. सीएम ने मामले से निपटने के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का भी फैसला किया है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से इस मुद्दे पर कदम को कहा है. के. चंद्रशेखर ने कहा कि वारंगल में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में, फास्ट ट्रैक कोर्ट की वजह से 56 दिनों में फैसला आ गया था. इस मामले में भी फैसला जल्दी आना चाहिए. सीएम ने घोषणा की कि सरकार पीड़िता के परिवार को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराएगी. इससे पहले, सीएम ने इस घटना को भयावह बताया और अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की. वह इस बात से परेशान नजर आए कि ऐसे जघन्य अपराधों के अपराधी हमारे बीच रह रहे हैं.

पीएम मोदी से न्याय की गुहार

इससे पहले, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के. टी. रामाराव (केटीआर) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैंगरेप पीड़िता लेडी डॉक्टर के परिवार के साथ न्याय करने का आग्रह किया. रामा राव ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन की मांग की, ताकि जो भी हमारी महिलाओं और बच्चों के साथ इस तरह के जघन्य कृत्य को अंजाम दे, उन्हें बिना देरी के मृत्युदंड दिया जा सके.

Advertisement

टीआरएस नेता ने मांग की कि इस तरह के मामलों में समीक्षा का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे राम राव ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि निर्भया के भयावह दुष्कर्म और हत्या के सात साल बाद भी दोषियों को फांसी नहीं दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement