Advertisement

डॉक्टर की हत्या पर बोले मंत्री- पढ़ी-लिखी थी, पुलिस को क्यों नहीं फोन किया?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला वेटरनरी डॉक्टर की हत्‍या कर दी गई. इस पूरी घटना को लेकर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा कि महिला ने पुलिस को फोन करने की बजाय अपनी बहन को क्यों फोन किया. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी.

हैदराबाद में महिला डॉक्टर की हत्या पर विवाद जारी (सांकेतिक) हैदराबाद में महिला डॉक्टर की हत्या पर विवाद जारी (सांकेतिक)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

  • विवाद बढ़ने के बाद गृह मंत्री को देनी पड़ी सफाई
  • न्याय दिलाने की मुहिम तेज, ट्विटर पर चलाया मुहिम

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर की हत्‍या कर दी गई. इस पूरी घटना को लेकर तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि महिला पढ़ी-लिखी थी. उसने पुलिस को फोन करने की बजाय अपनी बहन को क्यों फोन किया. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उनको सफाई देनी पड़ी.

Advertisement

गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने सफाई में कहा कि महिला डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी. उन्होंने कहा कि हम घटना से दुखी हैं. पुलिस अलर्ट है और अपराध को नियंत्रित कर रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसने अपनी बहन को बुलाया और 100 नंबर पर कॉल नहीं किया. अगर वह पुलिस को बुलाती तो शायद वह बच जाती.

राहुल गांधी ने जताई चिंता

महिला डॉक्टर को जलाकर मार देने की घटना की निंदा हर ओर हो रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के अलावा शिवराज सिंह चौहान, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज हस्तियों ने इस हत्याकांड की भर्त्सना की है. राहुल ने कहा कि मैं हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना से चकित हूं.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

दूसरी ओर, हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम तेज होती जा रही है. इसके लिए ट्विटर पर एक अभियान भी चलाया जा रहा है. महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर के अंडरपास के पास बरामद हुई थी.

स्थानीय मैकेनिक शमसेर आलम का दावा है कि एक युवक महिला डॉक्टर की स्कूटी लेकर बुधवार की रात के 9.30 बजे उसके यहां आया था. वह उसके पास स्कूटी छोड़ गया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. हैदराबाद पुलिस इसके लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है.

क्या है पूरा मामला

27 साल की महिला पशु चिकित्सक बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थी. डॉक्टर ने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास ही पार्क कर दिया था. रात में जब वह वापस लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी. इसके बाद महिला डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी.

महिला डॉक्टर ने अपनी बहन से कहा कि मुझे डर लग रहा है. इस पर बहन ने महिला डॉक्टर को टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी. महिला डॉक्टर ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं. फिर इसके बाद महिला डॉक्टर का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया.

Advertisement

परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास महिला डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement