Advertisement

तेलंगाना के कृषि मंत्री बोले- यूरिया की कमी, पर इससे किसान की मौत का लेना-देना नहीं

किसान की मौत पर तेलंगाना के कृषि मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी की भी प्रतिक्रिया आई है. तेलंगाना के कृषि मंत्री ने राज्य में यूरिया की कमी को स्वीकर किया है. उन्होंने यूरिया की कमी के लिए अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि किसान की मौत का यूरिया की कमी से कुछ लेना-देना नहीं है.

सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

  • किसान की मौत पर बोले कृषि मंत्री- यूरिया की कमी से नहीं हुई मौत
  • यूरिया की कमी के कारण अब किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है

तेलंगाना में यूरिया की कमी के चलते किसानों को अपने हिस्से का यूरिया लेने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के जिले में भी हालत बहुत खराब हैं. तेलंगाना में यूरिया के लिए लाइन में खड़े एक किसान की मौत हो गई. किसान की उम्र 63 साल थी. इसके बाद राज्य में सियासत गरमा गई थी.

Advertisement

किसान की मौत पर तेलंगाना के कृषि मंत्री सिंगीरेड्डी निरंजन रेड्डी की भी प्रतिक्रिया आई है. तेलंगाना के कृषि मंत्री ने राज्य में यूरिया की कमी को स्वीकर किया है. उन्होंने यूरिया की कमी के लिए अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि किसान की मौत का यूरिया की कमी से कुछ लेना-देना नहीं है.

रेड्डी ने कहा, अगर किसी की मौत फिल्म टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हुए होती है तो क्या इसके लिए हम थिएटर के मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराएंगे? उन्होंने कहा कि किसान की मौत एक हादसा है और इसका यूरिया की कमी से कुछ लेना-देना नहीं है.

यूरिया की कमी के कारण अब किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है. प्रदेश के किसान जगह-जगह यूरिया की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. जगतिआल, कामारेड्डी, नालगोंडा , संगारेड्डी, निजामाबाद आदि जिलों में किसानों ने यूरिया के लिए विरोध-प्रदर्शन किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement