Advertisement

फर्जी और भ्रामक प्रचार से छुटकारा दिलाने के लिए TRAI का नया एप DND

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फर्जी और भ्रामक विज्ञापनों से परेशान हैं तो अब TRAI के नए एप DND के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

DND App DND App
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

टेलीकॉम रेग्यूलेटर ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने फर्जी और भ्रामक विज्ञापन वाले कॉल और मैसेज के खिलाफ शिकायद दर्ज कराने के लिए एक खास एप लॉन्च किया है. फिलहाल यह एप सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही है, यानी इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आने वाले दिनों में इसे iOS के लिए भी लॉन्च किया जाएगा.

टीआरएआई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने प्रेम मीट के दौरान कहा, ' इसे डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस (DND) कहा जाता है. यह गूगल प्ले और मोबाइल सेवा एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा और जल्द ही इसे एप्पल iOS के लिए भी जारी किया जाएगा. इसके जरिए कस्टमर्स आसानी से शिकायत दर्ज करा सकेंगे'.

Advertisement

टीआरएआई के मुताबिक इसमें शिकायत दर्ज करने के बाद यूजर्स की कंप्लेंट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइर के पास जाएगी जिन्हें आप ट्रैक कर सकेंगे . इस एप का यूजर इंटरफेस काफी आसान है और इसमें दिए गए कुछ ऑप्शन इंटरनेट होने पर ही काम करेंगे.

यहां क्लिक करके आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement