Advertisement

19 दिन बाद दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई समाप्त

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी 19 दिनों तक चली लंबी बोली प्रक्रिया के बाद बुधवार को समाप्त हो गई। 19वें दिन की समाप्ति पर कुल 1,00,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई।

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी 19 दिनों तक चली लंबी बोली प्रक्रिया के बाद बुधवार को समाप्त हो गई। 19वें दिन की समाप्ति पर कुल 1,00,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। 800 मेगाहर्टज, 900 मेगाहर्टज, 1800 मेगाहर्टज और 2100 मेगाहर्टज में बोली लगाई गई है, जिसमें मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों तरह की दूरसंचार प्रौद्योगिकी शामिल है.

मंगलवार तक दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को 1,09,000 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई थी. स्पेक्ट्रम के लिए आठ कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें शामिल हैं : रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, टाटा टेलीसर्विसिस, यूनीनॉर, आईडिया सेल्युलर और एयरसेल.

Advertisement

सरकार ने 800 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम बैंड के लिए आधार मूल्य 3,423 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्टज तय किए थे. इसी तरह 900 मेगाहर्टज बैंड के लिए 3,399 करोड़ रुपये, 1800 मेगाहर्टज बैंड के लिए 1,425 करोड़ रुपये तय किए गए थे. 3जी स्पेक्ट्रम के लिए भी सरकार ने 3,511 करोड़ रुपये का आधार मूल्य तय किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement