Advertisement

जानें इस वैलेंटाइन पर किसे डेट करना चाहते हैं टीवी के स्टार्स

टेलीविजन की दुनिया के बड़े सितारे बता रहे हैं कि‍ वैलेंटाइन पर बॉलीवुड में वे किसे डेट करना चाहेंगे और अपने पहली नजर के प्यार के बारे मेः

Shashank vyas and Vivian dsena Shashank vyas and Vivian dsena
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

टेलीविजन की दुनिया के बड़े सितारे बता रहे हैं कि वैलेंटाइन पर बॉलीवुड में वे किसे डेट करना चाहेंगे और अपने पहली नजर के प्यार के बारे में:

गुंजन उतरेजाः मैं हाल ही में अवॉर्ड फंक्शन के दौरान श्रद्धा कपूर से मिला था. वे न सिर्फ खूबसूरत और प्रतिभाशाली हैं बल्कि बहुत ही मिलनसार भी हैं. मैं डेट पर उनके बारे में और भी कई बातें जानना चाहूंगा.
पहली नजर का प्यारः पहली नजर का प्यार जैसी कोई चीज नहीं है, लेकिन हां अट्रैक्शन संभव है.

Advertisement

रोहित भारद्वाजः मैं दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहूंगा. वह बहुत ही हॉट हैं और उनका असर तो कमाल का है.
पहली नजर का प्यारः मुझे नहीं लगता कि प्रेम जैसी चीज एकदम से हो सकती है.

शिविन नारंगः मैं दीपिका पादुकोण को डेट करना चाहूंगा, वे इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें देख कर किसी की भी सांसें थम जाएंगी.
पहली नजर का प्यारः मैं इसमें यकीन करता हूं, यह किसी की ओर बढ़ने का पहला कदम है.

संदीप आनंदः अगर आलिया भट्ट भी दिलचस्पी दिखाएं तो मैं उनके साथ डेट करना चाहूंगा. मेरी फर्स्ट क्रश जेनेलिया डी’सूजा थीं, लेकिन शादी के बाद उनकी जगह आलिया ने ले ली है.
पहली नजर का प्यारः  मैं इसमें यकीन करता हूं. यह सात्विक अभिनय की तरह है, आप सब कुछ भूल जाते हैं और अपने कैरेक्टर में खो जाते हैं.

Advertisement

शशांक व्यास : मैं रेखा जी को डेट करना चाहूंगा वे मेरी ऑलटाइम फेवरेट हैं.
पहली नजर का प्यारः यह असंभव है. यह सिर्फ आकर्षण हो सकता है. प्यार के बीच पड़ने में तो समय लगता है.

विवियन डीसेनाः रेखा. वह खूबसूरती का पर्याय हैं. उनकी मौजूदगी माहौल को जादुई बना देती है.
पहली नजर का प्यारः मैं इसमें यकीन नहीं करता . इश्क दिल का मामला है, यह चुटकियों में नहीं होता.

विशाल सिंहः डेट के लिए दीपिका पादुकोण मेरी फेवरेट हैं.
पहली नजर का प्यारः इश्क कभी भी हो सकता है. तो यह पहली नजर में संभव है.

आदेश चौधरीः मैं प्रियंका को डेट करना चाहूंगा क्योंकि वह ब्यूटी और ब्रेन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. जिस आत्मविश्वास से वे खुद को पेश करती हैं वह मुझे बेहद अच्छा लगता है. मैं उनकी मेहनत की भी कद्र करता हूं.

अनिरुद्ध दवेः किसी को भी नहीं. सभी रिलेशनशिप में हैं, खुले तौर पर या अन्यथा.
पहली नजर का प्यारः मुझे नहीं लगता कि यह संभव है.

मोहम्मद नाजिम: कटरीना कैफ को डेट करना चाहूंगा. वे एक तरह की पहेली हैं और बहुत ही चार्मिंग भी.
पहली नजर का प्यारः मेरा यकीन है क्योंकि जब भी हुआ पहली नजर में हुआ.

विवेक मिश्राः बॉलीवुड में मेरी वैलेंटाइन करीना कपूर खान हैं. वे कमाल हैं.
पहली नजर का प्यारः मुझे पहली नजर के प्यार में पूरा भरोसा है. प्यार में तभी तो मैंने कई मुकाम हासिल किए हैं जबकि कई औंधे मुंग गिरे हैं.

Advertisement

गौरव एस. बजाजः मैं दीया मिर्जा को डेट करना चाहूंगा, उनकी खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है.
पहली नजर का प्यारः इसमें मेरा यकीन है. यह जबरदस्त असर छोड़ता है.

रमन हांडाः मुझे आलिया भट्ट बहुत ही क्यूट और प्यारी लगती है. वे किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं.
पहली नजर का प्यारः प्यार समय से बंधा नहीं है. अगर दो लोगों के बीच कुछ हैं, वे कुछ ही पलों में एक दूसरे से कनेक्ट कर जाते हैं.

सचिन पारेखः मेरी बीवी ही मेरी परफेक्ट डेट है.
पहली नजर का प्यारः प्यार को आकार लेने में समय लगता है. सबसे पहले गहरी दोस्ती होना जरूरी है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement