
उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित आस-पास के इलाके में शीतलहर और कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है. कानपुर में मंगलवार सुबह का तापमान जीरो डिग्री को छू गया, जबकि लखनऊ में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है और हाल-फिलहाल इसमें राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही.
मौसम विभाग के मुताबिक बहराइच में 0.2 डिग्री, झांसी में 1.8 डिग्री, बाराबंकी में 1.6 डिग्री और अमेठी जिले के फुरसतगंज में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में 2.2, सुल्तानपुर में 2.4 डिग्री, बरेली में 2.5, सोनभद्र के चुर्क में 2.6 और बांदा में 3.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश या ओले पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. एक और दो जनवरी को बारिश की संभावना बन रही है. अभी फिलहाल सुबह कोहरा रहेगा और दिन चढ़ने पर यह साफ होता जाएगा लेकिन गलन बरकार रहेगी. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हवा की रफ्तार भी कम हो गई है. नमी भी बढ़ रही है. इसलिए, कोहरा अभी और बढ़ने की संभावना बन रही है.
शनिवार को राज्य की राजधानी का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा और सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया. दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार की भी शुरुआत ठंड और घने कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, यह दोहरी परेशानी रही क्योंकि शहर में भीषण ठंड का दिन (अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम) और सर्द हवाएं रहीं. घने कोहर के कारण रेल, हवाई उड़ानें, और रोड ट्रैफिक प्रभावित हुए. दृश्यता 50 मीटर से कम पर पहुंच गई.