Advertisement

दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन 1 जनवरी से हो जाएंगे पूरी तरह कैशलेस

नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कैशलेस लेनदेन के आह्वान के बीच दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन भी अब 1 जनवरी से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं. इन स्टेशनों पर अब से स्मार्ट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ही टिकट खरीदा जा सकेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे कैशलेस लेनदेन के आह्वान के बीच दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन भी अब 1 जनवरी से पूरी तरह कैशलेस होने जा रहे हैं. इन स्टेशनों पर अब से स्मार्ट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट के जरिये ही टिकट खरीदा जा सकेगा.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि रोहिणी ईस्ट, रोहिणी वेस्ट, एमजी रोड, मयूर विहार फेज 1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी वेस्ट, नोयडा सेक्टर 15, नेहरू प्लेस और कैलाश कालोनी स्टेशन पर 1 जनवरी से नकदी लेन-देन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि यहां आप कैश रुपये देकर काउंटर से टिकट नहीं खरीद सकेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी से हो रही समस्याएं 50 दिनों तक बर्दाश्त करने की मियाद नजदीक आने के बीच लोंगो की कैश पर निर्भरता खत्म करने की सरकार की कोशिशें तेज होती दिख रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के भी कई नेता लोगों की कैशलेस सिस्टम के फायदे समझाने में जुटे हैं. पिछले दिनों दिल्ली बीजेपी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी मेट्रो की सवारी करते हुए लोगों को कैशलेस सिस्टम के फायदे समझाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement