Advertisement

बढ़ी सोने की दीवानगी, तस्करी के दस नए तरीके सामने आए

सोने के प्रति भारतीयों का आकर्षण कम होने का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है. सोने की तस्करी करने के तरीकों में भी कोई कमी नहीं दिख रही.

रोहित परिहार
  • ,
  • 08 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

मशहूर हिंदी फिल्म दीवार (1975) का नायक विजय वर्मा अपने बॉस का तस्करी का सोना सुरक्षित पहुंचाकर उसका चहेता बन जाता है. विजय वर्मा की भूमिका में अमिताभ बच्चन रात के अंधेरे में नावों से आए तस्करी के बिस्कुट की पेटियां लेने समुद्र के किनारे तय जगह पर पहुंच जाता था, ताकि सोने के लिए भारतीयों की भूख को शांत किया जा सके.

इस सुनहरी चमक का भूत अभी तक हमारे सिर से तनिक भी नहीं उतरा है. असल में तो पिछले चार दशक में सोने के जुनून में इजाफा ही हुआ है. इस साल सितंबर में भारत में 3.75 अरब डॉलर का 95 टन सोना आयात किया गया जबकि पिछले सितंबर में 68.25 करोड़ डॉलर का 20 टन सोना आयात हुआ था. यानी एक साल में 375 फीसदी का इजाफा हो गया.

2012 में सोने के आयात पर फिर पाबंदियां लग जाने से तस्करों की चांदी हो गई और तस्करी में कहीं कोई कमी नहीं हो रही. 2014-15 में भारत में करीब 200 टन सोने की तस्करी होने का अनुमान है, जबकि इस वित्त वर्ष के पहले छह माह में सीमा शुल्क और राजस्व गुप्तचर विभाग (डीआरआइ) सिर्फ 2.3 टन सोना ही जब्त कर पाया है.

राजस्व गुप्तचर विभाग और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने 2011-12 में तस्करी के 500 मामले दर्ज किए और 43 करोड़ रु. का सोना जब्त किया, 2012-13 में 129 करोड़ रु. का सोना जब्त किया गया और 870 मामले दर्ज किए गए. तो 2013-14 में 680 करोड़ रु. मूल्य का 2,344 किलोग्राम सोना पकड़ा गया. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही के अस्थायी आंकड़े देखें तो 2,150 मामले दर्ज हुए और 600 करोड़ रु. का सोना जब्त हुआ.

इस सारे खेल में बस एक चीज बदली है और वह है भारतीयों या तस्करी करने वालों के स्वर्ण तस्करी के तरीके. समुद्री नावें आज भी अवैध सामान लेकर उथले पानी में तट पर रुकती हैं, लेकिन उनमें ज्यादा सोना नहीं होता. इस बहुमूल्य धातु की तस्करी कई तरह से हो रही है. आजकल सोने को अटैची के हैंडल, कॉफी पाउडर, ब्रा की पैडिंग, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रजाइयों, फलों के गूदे और गुदा में छिपाकर लाया जा रहा है.

जरा गौर से देखें कि पिछले कुछ महीनों में भारत में सोने की तस्करी करने के लिए अपनाए गए दस सबसे निराले या अजीब तरीके क्या रहे हैः
1. राज को राज रहने दो
अगर आप सोचते हैं कि कुछ चीजें बहुत निजी होती हैं, तो आप गलत सोचते हैं. उनमें राज छिपे हो सकते हैं. अप्रैल में केन्या की जामा दबीर को मुंबई में पकड़ा गया. उसने छह अंडरवियर पहन रखे थे और उनमें 2.14 किलो सोने के जेवर छिपा रखे थे. सितंबर में तमिलनाडु की 39 वर्षीया रबियाथ बहिरा दुबई से 1.5 किलो की सोने की चेन को अपनी ब्रा में छिपाकर लाई थीं.

2. छलने का जुगाड़
जनवरी में चेन्नै में कस्टम अधिकारियों ने एक विमान के कार्गो में कई सेलफोन में छिपाकर रखा गया 27 किलो सोना पकड़ा. अगस्त में चार यात्री इंडक्शन कूकरों में छिपाकर 2.6 किलो सोने की छड़ें लाते धरे गए. अगस्त में मुंबई में दो लोग पकड़े गए. उन्होंने दो एलईडी टीवी में चार किलो सोना छिपा रखा था.

3. बदबूदार चमक
सोने की खनक कानों को हमेशा अच्छी लगती है, लेकिन उसकी गंध हमेशा प्रिय नहीं होती. नवंबर में मुजफ्फरनगर के अफसार अहमद और दो अन्य लोग रियाज और परवेज मस्कट और अबूधाबी से आते हुए एक किलो सोने के बिस्कुट गुदा में छिपा लाए थे. जून में सीमा शुल्क अधिकारियों ने नेदुंबेसरी हवाई अड्डे पर तीन लोगों को पकड़ा, जिनकी गुदा में एक करोड़ रु. का सोना था.

4. साबुन में सोना
यह किस्सा साबुन में सोने का है. कासरगोड़ के अब्दुल गफूर को मार्च में मंगलूर हवाई अड्डे पर पकड़ा गया. वह 24 लाख रु. का 800 ग्राम सोना, टुकड़ों और दानों की शक्ल में चार लक्स साबुन में छिपाकर लाया था.

5. काम का कूड़ा
कभी-कभी सोने को कचरे में फेंक दिया जाता है, ताकि बाद में उठा सकें. मई में चेन्नै हवाई अड्डे के कचरे के डिब्बे में 26 करोड़ रु. के सोने के बिस्कुट मिले. अक्तूबर में दुबई से आए विमान के शौचालय में 20 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए. मई में कोलंबो से चेन्नै के रास्ते तूतीकोरिन पहुंचे विमान में एक बैग में 1.2 किलो सोना मिला.

6. सुनहरी कॉफी
साबुन तो चीज ही क्या है, मंगलूर में पकड़े गए अब्दुल गफूर ने तो अमेरिकन चॉकलेट सिरप गार्डन की बोतल में भी सोने के दाने छिपा रखे थे. कासरगोड़ के 20 वर्षीय मोहम्मद अशरफ ने कॉफी पाउडर में 500 ग्राम से ज्यादा सोने का पाउडर मिला रखा था. पाउडर में से सोना निकालने के लिए उसे पानी में घोलकर छाना गया और उसे बार-बार गर्म किया गया.

7. रजाई की किनारी
जयपुरी रजाइयां दुनियाभर में मशहूर हैं, लेकिन जयपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारी एक रजाई की किनारी पर कढ़ाई का भारी काम देखकर चौंक गए. रजाई केरल के हनसार कुदरू सुलेमान के सामान में थी. एक्स-रे से पता चला कि फूलों की कढ़ाई में 491 ग्राम सोना छिपाया गया था.

8. सैनिटरी नैपकिन और कंडोम
मार्च में नेदुंबेसरी हवाई अड्डे पर सामान में कुछ कं डोम मिले जिनमें 5.3 किलोग्राम तेजाब था, जिसमें सोना घुला हुआ था. 95 ग्राम सोने की टिकिया सैनिटरी नैपकिन में छिपी मिली. अक्तूबर में मुंबई हवाई अड्डे पर छह माह की गर्भवती महिला एक बच्चे को गोद में लिए हुए इन नैपकिंस के साथ उतरी.

9. खजूरी सोना
दिसंबर 2013 में शारजाह से आ रहे कासरगोड़ के 21 वर्षीय शख्स को पुणे में पकड़ा गया. उसने खजूर में बीज की जगह 409 ग्राम सोने के दाने छिपा रखे थे. इस अगस्त में कोच्चि में 100-100 ग्राम सोने की आठ टिकिया अलफांसो आम के गूदे में छिपाकर रखी गई थी.

10. स्टैपलर की चुभन
किसने सोचा था कि स्टैपलर भी तस्करों का औजार बन जाएगा. जून 2013 में मुजफ्फरनगर के अब्दुल सत्तार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 755 ग्राम सोने की 109 स्टैपल पिनों के साथ पकड़ा गया. उसने इन पिनों पर धातु का रंग लगाकर इन से कार्डबोर्ड के दो डिब्बे स्टैपल कर रखे थे, जिनमें एक टीवी, एक फूड प्रोसेसर और एक धारीवाला डिब्बा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement