Advertisement

कहीं ऐसा तो नहीं कि वो आपसे शादी करना चाहता है...

जिंदगी भागदौड़ भरी है. तमाम उलझनें हैं फिर भी रिलेशनशिप में रहना आज लड़के-लड़कियों के लिए एक फैशन सा हो गया है. रिलेशनशिप की उस कशमकश में आपको कमिटमेंट भी चाहिए.

symbolic image symbolic image
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

जिंदगी भागदौड़ भरी है. तमाम उलझनें हैं फिर भी रिलेशनशिप में रहना आज लड़के-लड़कियों के लिए एक फैशन सा हो गया है. रिलेशनशिप की उस कशमकश में आपको कमिटमेंट भी चाहिए. उस रिलेशन से आगे बढ़कर फिर आप जीवनसाथी भी तलाशती हैं, लड़के का डेडिकेटेड होना बहुत जरूरी है. कहीं वो सिर्फ टाइमपास तो नहीं कर रहा? लॉयल है ना? लाइफटाइम के लिए मुझे अपनाएगा? ऐसे सवालों के जवाब आप बिना कुछ पूछे भी पा सकती हैं. बस ऑब्जर्व कीजि‍ए. हम बता रहें हैं कुछ ऐसे पहलू जिन पर नजर रख आप श्योर हो सकती हैं कि आपका पार्टनर ब्वॉयफ्रेंड शादी के लिए तैयार है या नहीं...

Advertisement

1. अगर वो शादी के लिए तैयार है तो आपके सामने खुलना शुरू हो जाएगा. अपनी प्राइवेट लाइफ से लेकर अपनी सैलरी तक और ऑफिस में बॉस के साथ ट्यूनिंग से लेकर रिश्तेदारी में नापसंद आंटी तक सब कुछ आपके साथ शेयर करेगा.

2. आपके सपने, आपका करियर और आपकी लाइफ से जुड़ी प्रॉब्लम आदि सब ध्यान से सुनेगा. आपको ठीक राय देगा. आपको करियर में आगे बढ़ता देख उसे खुशी होगी. अगर आप करियर ओरियंटिड हैं तो वो भी हामी भरेगा कि लड़कियों का घर बैठना उसे पसंद नहीं या लड़कियों को सेल्फ डिपेंडेंट होना चाहिए. वो आपको ऐसा सब कुछ करने की आजादी देगा जिसमें आपको खुशी मिलती है. और धीरे से ये भी जता देगा कि कोई तकलीफ हो तो घबराना मत, मैं साथ हूं.

3. वो आपके और अपने फ्यूचर की बातें साथ में करेगा. और कभी अगर आप शादी जैसे सेंसेटिव टॉपिक पर डिस्कस करना चाहेगीं, तो कभी बात को टालेगा नहीं बल्कि एक फैमली में हसबैंड और वाइफ की अहमियत से जुड़ी बातें करेगा.

Advertisement

4. अगर वो कभी आपके पैरेंट्स से नहीं मिला है, तो जल्दी से जल्दी किसी न किसी बहाने से उनसे मिलना चाहेगा. और अगर पहले मिल चुका है तो अब उनसे ज्यादा बातचीत बढ़ाने की कोशिश करेगा. छुप छुप कर आपसे बातें नहीं करेगा. खुलकर आपके पैरेंट्स के सामने एक अच्छी इमेज बनाते हुए मैच्योरिटी दिखाएगा.

5. वो अपनी जिंदगी के बड़े बड़े फैसलों में आपकी राय लेना चाहेगा. अगर किसी ऑपर्च्‍यूनिटी के ‍लिए विदेश भी जाना पड़ रहा होगा, तो वो घुमा फिरा कर ये पूछेगा कि आपको फ्यूचर में कभी ऐसा मौका मिलें तो आप इतनी दूर जाएंगी. एकदम से आपसे कभी दूर जाने की बात नहीं कहेगा.

6. वो दुनिया के सामने आपके बारे में बात करने से नहीं हिचकिचाएगा. खुलकर सबके सामने आपके लिए अपनी फीलिंग्स बयान करेगा. अब उसे दुनिया की परवाह नहीं है.

7. वो आपके साथ silly बातें भी करेगा जैसे कि उसे बच्चे पसंद हैं, या वो फ्यूचर में कितने बच्चे चाहता है. भावनाओं में वो ये भी शेयर कर सकता है कि जब कभी भी उसके बेटा या बेटी होगी तो उसका नाम वो क्या रखेगा.

8. अपने दोस्तों से थोड़ा सा कटकर वो आपके दोस्तों से न‍जदीकियां बढ़ाने लगेगा. उसे आपकी दुनिया पसंद है. आपकी पसंद नपसंद ही अब उसकी पसंद नापसंद है.

Advertisement

9. वो आपके और आपकी फैमली के लिए हर अच्छे-बुरे समय में खड़ा रहेगा. वो आपसे खुलकर रहेगा कि जितना प्यार वो आपसे करता है उतना कभी किसी से नहीं किया. और जितनी अच्छी तरह आप उसे समझती हैं, उतना कोई और नहीं समझता.

10. अपने फैमली मेंबर के बर्थडे से लेकर घरेलू फंक्शन तक और पिकनिक से लेकर रिश्तेदारों तक, वो खुलकर आपको इंट्रोड्यूस कराएगा. भले ही आप अभी औपचारिक रूप से उसकी फैमली की मेंबर नहीं हैं, फिर भी वो सबको दिखाना चाहेगा कि आप उसके कितने क्लोज हैं.

बस यही है शुरुआत. घंटी बजी ? तो देर मत कीजिए क्या पता वो शर्म या झिझक में नहीं बोल पा रहा है. आप ही पहल कर दीजिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement