Advertisement

मंदिर में पुजारी की हत्या, बेशकीमती मूर्तियां गायब

यूपी के आगरा में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद मंदिर से करोड़ों रुपये की मूर्तियां चुरा ले गए. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए, तब मंदिर के अंदर का मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई.

यूपी के आगरा की वारदात यूपी के आगरा की वारदात
मुकेश कुमार
  • आगरा,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

यूपी के आगरा में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इसके बाद मंदिर से करोड़ों रुपये की मूर्तियां चुरा ले गए. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए, तब मंदिर के अंदर का मंजर देख पैरों तले जमीन खिसक गई. पुजारी की हत्या को लेकर इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जांच का भरोसा देकर शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला आगरा के थाना खंदौली इलाके के रामनगर का है. यहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के अंदर ही पुजारी सोरेन गिरी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस दौरान बदमाश मंदिर की बेशकीमती मूर्तियों को भी चुरा ले गए. तड़के सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तब घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब तक मौका-ए-वारदात पर पहुंचती लोग आक्रोशित हो गए और जाम लगा दिया.

धारदार हथियार से की गई हत्या
लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह वे लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. मंदिर में पुजारी सोरेन गिरी के नहीं दिखने से उन्हें हैरानी हुई. इसके बाद वे लोग मंदिर में बने कमरे के अंदर गए तो वहां का मंजर देख उनके हाथ-पांव फूल गए. कमरे में पुजारी सोरेन गिरी का शव पड़ा था. उनके शरीर पर किसी धारदार हथियार से हमले के काफी निशान थे. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा हुआ था. पुजारी की हत्या के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.

आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगरा-हाथरस मार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस ने बामुश्किल आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. लोगों की मांग है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ जल्द से जल्द उन बेशकीमती मूर्तियों को भी बरामद करें. एसएसपी प्रतिंदर सिंह ने बताया कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है. घटना के जल्द खुलासे के लिए डॉग स्क्वॉयड और क्राइम ब्रांच की टीम को जांच में लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement