Advertisement

'ऑपरेशन ब्लू स्टार' की बरसी पर जम्मू में तनाव, अमृतसर छावनी में तब्दील

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बरसी पर पंजाब के अमृतसर समेत कई शहरों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

ऑपरेशन ब्लू स्टार पर अमृतसर छावनी में तब्दील ऑपरेशन ब्लू स्टार पर अमृतसर छावनी में तब्दील
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 06 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बरसी पर पंजाब के अमृतसर समेत कई शहरों में चौकसी बढ़ा दी गई है.

सिख प्रदर्शनकारी की हिंसा के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की चौकसी बढ़ी है. इस बीच भिंडरावाले का पोस्टर हटाने के बाद से ही जम्मू में तनाव फैला है.

शुक्रवार को जम्मू-कठुआ, पुंछ और राजौरी में जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने विरोध में कई जगह तोड़फोड़ और आगजनी भी की. कई जगहों पर पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत के बाद हालात बिगड़ गए.

Advertisement

बवाल के बाद SSP का तबादला
देर रात जम्मू हिंसा में SSP उत्तम चंद का तबादला कर दिया गया. उत्तम चंद की जगह एसपी ग्रामीण राजीव पांडे पदभार संभालेंगे. इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों और पुलिस पर हुए हमले की जांच शुरु हो गई है. डिवीजनल कमिश्नर पवन कोतवाल दोनों हमलों की जांच कर रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है . तनाव को देखते हुए शनिवार को जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

पंजाब में भी सुरक्षा कड़ी, स्वर्ण मंदिर पर पहरा बढ़ा
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर भी छावनी में तब्दील हो गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए ढाई हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी मनाई जाएगी. उन्होंने सिख संगठनों से संयम और शांति बरतने की अपील की.

Advertisement

अमृतसर में स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है. साथ ही हर श्रद्धालु पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऑपरेशन ब्लू स्टार के 31 साल पूरे होने पर पंजाब के बाकी शहरों में भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. लुधियाना में एक दिन पहले पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. दूसरे जिलों से भी पांच सौ पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement