Advertisement

मेरठ में 2 समुदायों के बीच गोलीबारी, तनाव

उत्तर प्रदेश के मेरठ जपनद में शुक्रवार की रात दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में तनाव पैदा हो गया.

aajtak.in
  • मेरठ,
  • 03 मई 2014,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जपनद में शुक्रवार की रात दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में तनाव पैदा हो गया.

मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार अस्सा गांव निवासी सोनू साइकिल से शुक्रवार की रात घर लौट रहा था. इस बीच दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने सोनू को पीट दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे निर्देश को भी उन लोगों ने पीटा. इस बात की खबर जब सोनू और निर्देश के पक्ष के लोगों को लगी, तो वह लोग भी जमा हो गए. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर मारपीट और 10 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोगों को चोट भी लगी.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में दोनों तरफ से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement