Advertisement

नए सीरियल तेरा यार हूं मैं में नजर आएंगी एमी त्रिवेदी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

फिलहाल तो सीरियल्स की शूटिंग थमी हुई है, लेकिन सोनी सब ने तेरा यार हूं मैं का टीज़र लॉन्च करके अपने दर्शकों को ये गुड़ न्यूज़ दे दी है. हालांकि, इस टीज़र में कलाकारों का खुलासा नहीं हुआ है.

एमी त्रिवेदी एमी त्रिवेदी
साधना कुमार
  • मुंबई,
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

सोनी सब के कई सीरियल्स जैसे 'सजन रे झूठ मत बोलो','पापड़ पोल','तू मेरे अगल बगल है', और 'सात फेरों की हेरा फेरी' में अपने अभिनय और कॉमेडी का जादू दिखने के बाद एमी त्रिवेदी फिर से सोनी सब के नए सीरियल में वापसी करने जा रही हैं. सोनी सब पर बहुत जल्द एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम है 'तेरा यार हूं मैं'.

Advertisement

फिलहाल तो सीरियल्स की शूटिंग थमी हुई है, लेकिन सोनी सब ने 'तेरा यार हूं मैं' का टीज़र लॉन्च करके अपने दर्शकों को ये गुड़ न्यूज़ दे दी है. हालांकि, इस टीज़र में कलाकारों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन ख़बरों के मुताबिक एमी त्रिवेदी मां के किरदार में नज़र आ सकती हैं.

'तेरा यार हूं मैं' में नजर आएंगी एमी त्रिवेदी

आजतक के साथ ख़ास बातचीत के दौरान एमी त्रिवेदी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले इस सीरियल को लेकर सिर्फ बातें ही हो पाईं थीं. इससे पहले की कुछ निर्णय ले पाते, लॉकडाउन लग गया. एमी त्रिवेदी ने कहा, "देखिए सच बता रही हूं, मेरे पास भी बस इतनी ही इन्फॉर्मेशन आई है की इस सीरियल का टीज़र लॉन्च हो गया है. हमारी सिर्फ बातें हुईं थी, हम लोग जैसे ही कुछ डिसाइड कर पाते कैरेक्टर को लेकर, ये लॉकडाउन अनाउंस हो गया. इनफैक्ट मैं तो सिर्फ एक ही बार गई हूं ऑफिस, थोड़ी बहुत डिटेल तो मैं जानती हूं, लेकिन वो दो-तीन बार मीटिंग होती है, प्रॉपर ब्रीफिंग होती है शूट को लेकर, सेट को लेकर, वो कुछ हो ही नहीं पाया इस लॉक डाउन के चलते."

Advertisement

करिश्मा को बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया विश, फोटोज में दिखीं बहनों की केमिस्ट्री

अमेजन प्राइम पर रिलीज रसभरी ट्रेलर, यूजर्स बोले- उल्लू बन गए क्या, उम्मीद नहीं थी

सब टीवी पर अब तक एमी त्रिवेदी के जितने भी सीरियल आए हैं, वे सब हल्की-फुल्की कॉमेडी पर ही बेस्ड थे, और ये उनकी पसंदीदा शैली भी है. हालांकि एमी त्रिवेदी ने ज़्यादातर गुजराती किरदार ही निभाए हैं, लेकिन इस बार उनका ये नया किरदार बाकी किरदारों से और भी ज़्यादा दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण होगा. इसपर एमी त्रिवेदी ने कहा, "एक्चुअल में कैरेक्टर को लेकर मैं क्लूलेस हूं. जैसे-जैसे चीज़ें शुरू होंगी, वैसे-वैसे मुझे ज़्यादा इन्फॉर्मेशन मिलेगी, तभी मैं कुछ बात पाउंगी. अभी तो मैं एकदम ब्लैंक हूं, कुछ भी नहीं बता सकती."

लॉकडाउन के चलते इस सीरियल की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. लेकिन अब सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए सीरियल्स की शूटिंग धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है.

जुलाई से शुरू होगी शूटिंग?

सूत्रों से पता चला है कि सोनी सब के नए सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' की शूटिंग जुलाई से शुरू हो सकती है. इसपर एमी त्रिवेदी ने कहा, "अभी तो मैं भी अपने फ्रेंड से ही पूछताछ करने की कोशिश कर रही हूं कि उनका शूट शुरू हुआ या नहीं, सिर्फ शूटिंग का सिनेरियो जानने के लिए. लेकिन उनकी भी अभी सिर्फ बातें ही चल रही हैं शूट को लेकर. मेरे ख्याल से सिचुएशन अभी भी थोड़ी सी खतरे वाली है, बहुत प्रीकॉशन्स लेने पड़ेंगे सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर और बाकी सब चीज़ों को लेकर. उसके अलावा मुझे अभी तक सेट के बारे में कुछ भी पता नहीं है क्यंकि ये नया शो है और मैं सीरियल से रिलेटेड ज़्यादा लोगों को जानती भी नहीं हूं कि उनको फ़ोन करके पूछूं."

Advertisement

सोनी सब के सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' में जयपुर के बंसल परिवार को दिखाया जाएगा और इसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी होगी. सीरियल की कहानी पापा और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमेगी. सीरियल में दिखाया जाएगा की कैसे एक पीढ़ी में पापा और बेटे का रिश्ता बदल गया और कैसे पापा अपने बेटे के साथ दोस्त बनना चाहता है. इसी बीच उनके संबंधों में उतार-चढ़ाव को भी दर्शाया जाएगा. ख़बरें हैं कि इस सीरियल में राजेंद्र चावला भी पिता के किरदार में नज़र आएंगे.

सीरियल से जुड़े अन्य कलाकारों के नाम अभी तक रिवील नहीं हुए हैं. शो की रिलीज की तारीख अभी तक निर्माताओं द्वारा घोषित नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement