Advertisement

सलमान खान के गाने तेरे बिन का टीजर रिलीज, जैकलीन संग कर रहे रोमांस

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के गाने तेरे बिना का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसमें वे जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है.

जैकलीन फर्नांडिस संग सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस संग सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक्टिंग के साथ-साथ अब सिंगिंग में भी नाम कमाना शुरू कर दिया है. सलमान खान अपनी कुछ फिल्मों में पहले भी गा चुके हैं. एक बार फिर से सलमान अपने प्रशंसकों के सामने एक नए गाने के साथ हाजिर हो रहे हैं. गाने का नाम तेरे बिना है जिसमें वे जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज किया गया है.

Advertisement

रिलीज किए गए टीजर में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. सलमान खान की आवाज भी काफी फब रही है. जाहिर है कि सलमान खान के इस गाने ने लोगों की बेकरारी बढ़ा दी है. प्रशंसक सलमान के इस पूरे गाने को सुनने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

गाने की बात करें तो इसका निर्देशन खुद सलमान खान ने किया है और इसे गाया भी सलमान खान ने ही है. इस गाने की लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी हैं और इसका म्यूजिक अजय भाटिया ने दिया है. सलमान खान का ये गाना यूट्यूब पर 12 मई को लॉन्च किया जाएगा.

जावेद अख्तर बोले- इस बार तो खुद से ही लाउडस्पीकर पर बंद कर दें अजान

गुरमीत चौधरी फिर बनेंगे राम? एक्टर ने जाहिर की ऐसी इच्छा

Advertisement

बता दें कि सलमान खान लॉकडाउन की वजह से पनवल स्थित अपने फॉर्महाउस में अपने परिवार के कुछ सदस्य और करीबियों संग ठहरे हुए हैं. इसमें जैकलीन फर्नाडिस, यूलिया वंतूर और निकेदन मदहोक जैसी शख्सियतें शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर फैन्स से रूबरू हो रहे सलमान

सलमान खान लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से मुखातिब हो रहे हैं. वे लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और लॉकडाउन के रूल्स को फॉलो करने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा वे इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement