Advertisement

फिल्म 'बार बार देखो' का नया गाना 'तेरी खैर मंगदी' रिलीज

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो का नया 'तेरी खैर मंगदी' रिलीज हो गया है. देखें इस गाने की वीडियो.

कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

फिल्म 'बार-बार देखो' का तीसरा गाना 'तेरी खैर मंगदी' जारी हो गया है. पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद की आवाज में रिलीज हुआ यह नॉस्टैलजिक गाना प्यार में डूबे लोगों के दिलों को जरूर छूएगा.

'बार-बार देखो' के इस गाने में कटरीना और सिद्धार्थ की जुदाई को दिखाया गया है. जुदाई के साथ-साथ साथ गाने में दोनों स्टार्स के रोमांटिक शॉट्स को भी शामिल किया गया है. गाने में कटरीना और सिद्धार्थ तीन अलग-अलग रूपों में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इमोशनल लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म बार बार देखो का यह तीसरा गाना है. जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव में प्यार के रिश्ते की अहमियत को बयां करती इस लव स्टोरी को नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

देखें फिल्म 'बार बार देखो' का नया गाना 'तेरी खैर मंगदी':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement