Advertisement

जेडीयू के 4 बागी विधायकों ने अपना पक्ष रखा, सदस्यता समाप्त करने पर फैसला टला

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के चार बागी विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा. अध्यक्ष ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 जुलाई तय की है.

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू के चार बागी विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखा. अध्यक्ष ने इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 जुलाई तय की है.

पूर्व निर्धारित तिथि पर जेडीयू के चार बागी विधायक- ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, राहुल कुमार, नीरज बबलू और रवींद्र राय विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश हुए और अपना-अपना पक्ष रखा. इस दौरान उनके वकील भी साथ थे. इनका पक्ष सुनने के बाद अध्यक्ष ने इस सुनवाई के लिए 12 जुलाई का समय तय किया है. उसी दिन दो अन्य विधायक राजू सिंह और अजीत कुमार का मामला भी अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि जेडीयू ने पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए इन विधायकों को नोटिस जारी किया था. पार्टी ने इन विधायकों की सदस्यता खत्म करने की अनुशंसा की है. पिछले 27 जून को चार विधायकों से पांच जुलाई को अपना पक्ष पेश करने को कहा गया था. अध्यक्ष इन विधायकों के जवाब सुनने के बाद अपना फैसला सुनाएंगे.

अध्यक्ष के समक्ष पेश होने के बाद विधायक ज्ञानू ने कहा कि उनकी बातें अध्यक्ष ने गौर से सुनीं, जो सकरात्मक है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा जेडीयू में आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करना है, पार्टी छोड़ने का नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement