Advertisement

इंडोनेशिया में भी पेरिस जैसा आतंकी हमला

इंडोनेशिया की राजधानी में यूएन ऑफिस के पास गुरुवार को आतंकियों ने आठ धमाके किए. बाइक से आए 14 हमलावरों ने फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स ने दो आतंकियों को मार डाला, जबकि दो ने खुद को उड़ा लिया. बाकी की तलाश जारी है. आईएस के आतंकियों ने दिसंबर के आखिर में न्यू ईयर पर हमले की धमकी दी थी.

इंडोनेशिया में भी पेरिस जैसा आतंकी हमला इंडोनेशिया में भी पेरिस जैसा आतंकी हमला
आदर्श शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

इंडोनेशिया की राजधानी में यूएन ऑफिस के पास गुरुवार को आतंकियों ने आठ धमाके किए. बाइक से आए 14 हमलावरों ने फायरिंग की, ग्रेनेड फेंके जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स ने दो आतंकियों को मार डाला, जबकि दो ने खुद को उड़ा लिया. बाकी की तलाश जारी है. आईएस के आतंकियों ने दिसंबर के आखिर में न्यू ईयर पर हमले की धमकी दी थी.

Advertisement

पेरिस जैसा हमला
इस बीच, जकार्ता में यूएस एम्बेसी ने कहा है कि एहतियातन तौर पर शुक्रवार को एम्बेसी बंद रहेगी. वहीं, वॉशिंगटन ने हमले की निंदा की है. यह हमला पेरिस हमले की तर्ज पर किया गया है. आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके को चुना जैसा कि पेरिस में हमलावरों ने किया था. एक आतंकी मॉल के थिएयटर में घुस गया था जैसा कि पेरिस के बताक्लां में घुस कर एक आतंकी ने फायरिंग की थी. यूएन अफसर डगलस ने कहा, 'ऑफिस में सारे साथी यही सोच रहे हैं कि इलाके में जैसी फायरिंग हो रही है वो पेरिस अटैक जैसी है.' पेरिस में आतंकियों ने कार हाईजैक कर रेस्त्रां, स्टेडियम के बाहर फायरिंग की थी। जकार्ता में हमलावरों ने बाइक का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि वे अलग-अलग टुकड़ों में बंट गए.

Advertisement

आतंकियों ने जहां हमला किया, वह जगह यूएन ऑफिस से सिर्फ 100 मीटर दूर है. यूएन के रीजनल रिप्रजेंटेटिव जेरेमी डगलस ने सुबह 9:29 बजे ट्वीट कर कहा, 'इंडोनेशिया में हमारे ऑफिस के सामने बड़ा बम धमाका हुआ है.' हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डगलस ने कहा, '' साढ़े तीन साल पाकिस्तान में भी रहकर मैंने ऐसे हमलों का एक्सपीरिएंस नहीं किया.' जब तक फायरिंग चली, तब तक किसी को भी यूएन बिल्डिंग में आने या जाने की इजाजत नहीं थी. जिस इलाके को आतंकियों ने निशाना बनाया, वहां यूएन बिल्डिंग के अलावा इंडोनेशिया सेंट्रल बैंक का ऑफिस है.

स्टारबक्स और मॉल पर हमला
आतंकियों ने स्टारबक्स कैफे के सामने फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके. कंपनी ने जकार्ता में अपने सभी स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है. स्टारबक्स ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि हम हालात का जायजा ले रहे हैं. उसके बाद ही स्टोर्स खोलने का फैसला लिया जाएगा. सरिनाह शॉपिंग सेंटर के सामने भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके. - आतंकियों ने मॉल के सामने पुलिस पोस्ट को सबसे पहले उड़ाया और फिर फायरिंग शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement