Advertisement

J-K: अनंतनाग में BSF के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, हिजबुल ने ली जिम्मेदारी

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को आतंकियों ने बीएसएफ के काफिले पर फायरिंग की. हमले में 3 जवान शहीद हो गए. जबकि 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

हमले में बीएसएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हमले में बीएसएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी
अशरफ वानी/अश्विनी कुमार
  • श्रीनगर,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ. आतंकियों ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की. हमले में 3 जवान शहीद हो गए. जबकि बीएसएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी बिजबेहड़ा के एक सरकारी अस्पताल की इमारत के अंदर छिपे थे.

चश्मदीदों के मुताबिक 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 1-ए पर स्थित बिजबेहड़ा कस्बे में दोनों ओर से फायरिंग हुई. बिजबेहड़ा कस्बा अनंतनाग के पास है. बीएसएफ के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया.

Advertisement

आतंकियों की ओर से फायरिंग के बाद तुरंत सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. लेकिन अभी तक किसी आतंकी के मारे जाने की खबर नहीं है.

 

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से हमले को लेकर फोन पर बात की. राजनाथ ने डीजी को मौके पर जाने का आदेश दिया है और हालात पर नजर बनाए रखने को कहा है.

सीएम ने की घटना की निंदा
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन घाटी में शांति के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. लेकिन इस तरह के हमलों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबल हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमले शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ वो इस दुख की खड़ी में साथ हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से राज्य के लोग डरने वाले नहीं है.

Advertisement

 

PAK पर साधा निशाना
अनंतनाग में बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर निशाना साधा. जम्मू में एक कार्यक्रम में बोलते हुए महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान के अपने आंतरिक हालात ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान कश्मीरियों के लिए अपनी हमदर्दी का दिखावा करता है, लेकिन साथ ही बिजबेहड़ा हमले का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पाकिस्तान का कश्मीरियों के प्रति कैसा प्यार है जो ऐसे हमले करवा कर उनकी जान जोखिम में डलवाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement