Advertisement

टेरर फंडिंग केसः 4 अलगाववादी नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा तिहाड़

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 20 दिनों तक इन अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा तिहाड़ जेल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा तिहाड़ जेल
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 अलगाववादी नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. हुर्रियत नेता गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश समेत मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्लाह और नईम खान को कोर्ट ने 28 अगस्त तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है.

'आज तक' के ऑपरेशन हुर्रियत के बाद आतंकवाद को फंडिंग के आरोप में इन नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 20 दिनों तक इन अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.

Advertisement

NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि पूछताछ में जितनी भी बातें सामने आईं हैं, उस पर तो जांच जारी है लेकिन अगर आगे भी किसी आरोपी से पूछताछ करनी होगी तो एजेंसी कोर्ट से इजाजत लेगी. कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर कुल 7 अलगाववादी नेताओं को पिछले महीने NIA ने गिरफ्तार किया था.

इनमें से तीन नेताओं से लगातार 10 दिन तक NIA ने पूछताछ की. NIA इन्हीं नेताओं से आगे भी पूछताछ करना चाहती थी. लिहाजा, कोर्ट ने बीते 4 अगस्त को तीन नेताओं को 30 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बताते चलें कि टेरर फंडिंग मामले में इन सभी अलगाववादी नेताओं को NIA ने गिरफ्तार किया था. NIA ने कोर्ट में दलील दी कि जब से इनकी गिरफ्तारी हुई है, घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं में खासा कमी आई है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement