Advertisement

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद से लड़ने के लिए दुनिया के सभी देशों से की अपील

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनएसजी देश की ही नहीं पूरे विश्व की एक तरीके की स्पेशल फोर्स है. और यह किसी भी आतंकी घटना से निपटने में सक्षम है.

राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह
जितेंद्र बहादुर सिंह/प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसजी के एक कार्यक्रम में आतंकवाद से लड़ने के लिए विश्व के सभी देशों को एक साथ एकजुट होने का आवाह्न किया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद से सारे देश जूझ रहे हैं ऐसे में सब देशों को एक साथ मिलकर आतंकवाद की इस लड़ाई से निपटना होगा.

दुनिया में सबसे बेस्ट है एनसजी: राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनएसजी देश की ही नहीं पूरे विश्व की एक तरीके की स्पेशल फोर्स है. और यह किसी भी आतंकी घटना से निपटने में सक्षम है. राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि एनएसजी ने पठानकोट एयर बेस में हुए आतंकी हमले में जिस तरीके से आतंकियों को ढेर कर दिया. वैसे में ये फोर्स विश्व के उन तमाम स्पेशल फोर्सेस में कहीं आगे दिखाई पड़ती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के दूसरे देश के साथ जो स्पेशल फोर्स हैं उनके साथ हमारा संपर्क होना चाहिए,और सीखते रहना चाहिए.

Advertisement

एनएसजी को विशेष उपकरण की जरूरत
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि एनएसजी जैसे विशेष बलों को विशेष प्रशिक्षण और बेहद आधुनिक उपकरणों की जरूरत होती है. गृहमंत्रालय एनर्जी को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव उपाय करेगा. जिससे एनएसजी मजबूत होकर बड़े स्तर पर उभरे और उन तमाम आतंकी गतिविधियों से निपटने में सक्षम रहे.

आपको बता दें कि जर्मनी के विशेष आतंकवाद निरोधी बल जीएसजी 9 के पैटर्न पर बने एनएसजी के नए परिसर का निर्माण किया गया है. इसके निर्माण में करीब 38 करोड़ रुपए की लागत आई है परिसर में बल के कई महत्वपूर्ण परिसर बनाए गए जिसमे हाईजैक से निपटने वाले ब्लैक कैट कमांडो का बेस, खोजी कुत्तों का दस्ता और एक बम निरोधक दस्ता शामिल किया गया है.

एनएसजी का ये बेस दिल्ली के टर्मिनल 3 के नजदीक होने से अब किसी भी ऑपरेशन में देरी नहीं होगी तुरंत जी एनएसजी के कमांडो को देश में कहीं भी आतंकी घटना होने पर भेजा जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement