Advertisement

J-K: 4 आतंकियों को ढेर कर CRPF जवानों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सुबह-सुबह आतंकी हमला हुआ है. यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है.

आतंकियों से बरामद हथियार आतंकियों से बरामद हथियार
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST

उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है.

खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं. आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.

Advertisement

बांदीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है. किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है. फिदाइन हमलावरों की योजना शिविर के अंदर पहुंचने और एक सुविधाजनक जगह पर नियंत्रण करने की थी, जहां से वो मुठभेड़ को आगे बढ़ा सकें. उसके बाद उनकी योजना आग लगाने की थी, जिससे अधिक से अधिक नकुसान पहुंचाया जा सके.

ये हथियार हुए बरामद
1. एके 47- 4
2. राउंड्स- 140
3. मग- 11
4. यूबीजीएल- 7
5. हैंड ग्रेनेड- 9
6. पाउच- 4
7. पैट्रल बोतलबंद- 3
8. कलाई घड़ी- 2
9. बैग- 1
10. यूबीजीएल थ्रोअर- 1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement