Advertisement

पेशावर के पास आतंकी हमला: यूनिवर्सिटी में 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि, 4 आतंकी ढेर

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकियों ने बुधवार को पेशावर को दहला दिया. इस बार आतंकियों का निशाना बनी पेशावर के पास स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी. जहां आतंकियों द्वारा छात्रों पर हमला बोल दिया गया.

बाचा खान यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला बाचा खान यूनिवर्सिटी में आतंकी हमला
परवेज़ सागर
  • पेशावर,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

आतंकवादियों ने बुधवार को एक बार फिर पाकिस्‍तान में अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया. इस बार आतंकियों ने पेशावर में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी को निशाना बनाया. जहां आतंकियों ने छात्रों पर हमला बोल दिया. हमले में 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. हमले में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

हमले के दौरान बचाए गए छात्रों ने बताया था कि आतंकियों ने 60 से 70 छात्रों के सिर में गोली मार दी. स्थानीय पुलिस के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए.

Advertisement

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली जिम्मेदारी
हमले की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया  था. हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है. इससे पहले भी पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का नाम सामने आया है. तालिबान के अलावा पाकिस्तान में कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं जो भारत समेत तमाम पड़ोसी देशों के लिए मुसीबत साबित होते रहते हैं.



बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुआ है हमला
यह हमला पेशावर से 40 किलोमीटर दूर नॉर्थ में चारसद्दा में स्थित बाचा खान विश्वविद्यालय में हुआ. जहां बुधवार की सुबह 9 बजे के आसपास आतंकियों ने हमला करके सनसनी फैला दी. उन्होंने परिसर में आते ही अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी परिसर में 10 धमाके भी सुने गए.

हमले के वक्त 3600 से ज्यादा छात्र थे मौजूद
हमले के वक्त विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 3600 छात्र मौजूद थे. हमले के मद्देनजर पेशावर में सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

Advertisement

सुरक्षाबलों ने यूनिवर्सिटी परिसर को घेरा
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने विश्वविद्यालय को घेर लिया है. वहां आतंकियों से निपटने के लिए सेना बुलाई गई. सेना और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. हमले के दौरान एक प्रोफेसर हमीद, और एक गार्ड के मारे जाने की भी खबर है.

हॉस्टल में छिपे हैं आतंकी
बताया जा रहा है कि आतंकी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छिपे थे. बुधवार को विश्वविद्यालय में एक मुशायरा भी होना था, जिसके लिए बाहर से कई मेहमान भी वहां आए हुए हैं. मुशायरे के लिए आए करीब 600 गेस्ट भी फंस गए थे. सुरक्षा बलों ने छात्रों, अध्यापकों और स्टॉफ के साथ साथ मेहमानों को भी सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान चलाया.

चारसद्दा के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आतंकी विश्वविद्यालय के बैक गेट से परिसर में दाखिल हुए थे. जब हमला शुरू हुआ तो वहां अफरा तफरी मच गई. छात्र कमरों में जाकर छिप गए. एक चश्मदीद छात्र के मुताबिक वे तकरीबन एक घंटे तक बाथरूम में छिपे रहे.

नवाज शरीफ ने जताया दुख
विदेश दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकी हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'यह हमला अफसोसजनक है. पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement