Advertisement

दिमाग़ में न्यूरालिंक चिप लगाकर की जा सकेगी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग: एलॉन मस्क

एलॉन मस्क ने कहा है कि न्यूरालिंक चिप के जरिए दिमाग में ही म्यूजिक स्ट्रीम यानी गाने बजाए जा सकेंगे. पिछले साल मस्क ने इस टेक्नॉलजी को शोकेस किया था.

Photo: Neuralink Video Photo: Neuralink Video
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

टेस्ला फाउंडर एलॉन मस्क पिछले कुछ समय से Neuralink पर फोकस कर रहे हैं. Neuralink Corporation एलॉन मस्क की ही कंपनी है जो ब्रेन इंटरफेस में डील करती है.

एलॉन मस्क का सपना है कि आने वाले समय में वो इंसान के ब्रेन में चिप डाल कर दिमाग पढ़ सकेंगे और इससे हेल्थ सेक्टर को बदल सकेंगे.

बहरहाल एलॉन मस्क ने कहा है कि Neuralink इंसान के दिमाग में ब्रेन चिप टेक्नॉलजी के तहत ब्रेन से ही म्यूजिक स्ट्रीम करने का ऑप्शन देगा. ब्रेन में ही म्यूजिक स्ट्रीमिंग किस तरह से संभव होगी, फिलहाल इसके बारे में उन्होंने विस्तार से नहीं बताया है.

Advertisement

एलॉन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक रिप्लाई में कहा है कि न्यूरालिंक इंप्लिमेंटकरने के बाद अपने चिप से डायरेक्ट म्यूज़िक सुने जा सकेंगे.

एलॉन मस्क ने पिछले साल ही इस टेक्नॉलजी को शोकेस किया था. इसके बारे में विस्तार से आप यहां पढ़ सकते हैं.

म्यूज़िक के अलावा दिमाग़ में लगाई लगाई जाने वाली इस चिप के ज़रिए इंसान अपने हॉर्मोन्स का लेवल भी कंट्रोल कर पाएंगे, ऐसा दावा है टेस्ला फाउंडर एलॉन मस्क का.

ग़ौरतलब है कि एलॉन मस्क का कहना है कि न्यूरालिंक के ज़रिए वो ह्यूमन ब्रेन डिसऑर्डर से लेकर ह्यूमन ब्रेन इन्हैंसमेंट और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मर्ज किया जाएगा.

पिछले साल ही एलॉन मस्क ने ब्रेन ऑन चिप को शोकेस किया था और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया था. ये टेक्नॉलजी ख़ास कर कर ऐसे लोगों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती है जो बोल नहीं सकते, जिन्हें ब्रेन डिसऑर्डर है या जो पैरालाइज हैं.

Advertisement

एलॉन मस्क के मुताबिक न्यूरालिंक के इस चिप को ब्रेन के साथ इंप्मिलेंट करना ज़्यादा मुश्किल नहीं होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे ह्यूमन ब्रेन में लासिक लेजर आई सर्जरी की तरह ही प्रॉसेस से इंप्लिमेंट किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement