Advertisement

Tesla 1,23,000 कारों को मंगाएगी वापस, घोषणा के बाद गिरे शेयर

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने अपनी मॉडल S सेडान कार को वापस लेने जा रही है. इसके तहत कंपनी कुल 1,23,000 कारों को वापस मंगाएगी, जिनका निर्माण साल 2016 में अप्रैल से पहले किया गया था. कंपनी इन कारों के स्टीयरिंग बोल्ट्स को बदलेगी.

Tesla Model S Tesla Model S
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला अपनी मॉडल S सेडान कार को वापस लेने जा रही है. इसके तहत कंपनी कुल 1,23,000 कारों को वापस मंगाएगी, जिनका निर्माण साल 2016 में अप्रैल से पहले किया गया था. कंपनी इन कारों के स्टीयरिंग बोल्ट्स को बदलेगी.

सीएनएन के अनुसार, टेस्ला के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने ठंडे मौसम में कुछ खास तरीके की सड़कों पर चलने पर कुछ पुर्जों में 'अत्यधिक जंग' लगने की पहचान की है. कंपनी ने कहा कि इसके कारण अभी तक किसी प्रकार की दुर्घटना या हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पहली बार भारत आई Tesla इलेक्ट्रिक SUV, हैरान कर देंगी खूबियां

 

प्रवक्ता ने कहा, 'बोल्ट फेल होने पर भी ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण बना रहेगा. हालांकि इस मुद्दे के कारण धीमी गति से वाहन चलाने में या पैरलल पार्किंग में थोड़ी परेशानी हो सकती है. हाई स्पीड से चल रही गाड़ी पर इसका कोई असर नहीं होता है.'

कंपनी ने मॉडल S के मालिकों को ईमेल के जरिए कारों को वापस बुलाने की जानकारी दी है और कंपनी मुफ्त में पुर्जों को बदलेगी. इस कदम की घोषणा के बाद टेस्ला के शेयरों में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement