Advertisement

थाईलैंड में गैंगवारः गोली लगने से एक भारतीय की मौत, दो घायल

ये सभी लोग थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. तभी रेस्तरां में अचानक से दो गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान सब लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. तभी धीरज के पेट और संचित के हाथ में गोली लग गई.

अब धीरज के शव को उदयपुर लाया जा रहा है (फोटो- शरत कुमार) अब धीरज के शव को उदयपुर लाया जा रहा है (फोटो- शरत कुमार)
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

थाईलैंड घूमने गए राजस्थान के उदयपुर के तीन युवकों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें से एक की मौत हो गई है. थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में तीनों खाना खा रहे थे, तभी गैंगवार के चलते फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें उदयपुर के तीन युवकों को गोली लग गई. जिसमें से एक युवक की मौत हो गई.

इस गोलाबारी में उदयपुर शहर के हिरणमंगरी सेक्टर 5 इलाके में रहने वाले धीरज खगरेजा की मौत हो गई है जबकि उसके साथ गए संचित और धर्मेंद्र शर्मा नाम के युवक गोली लगने से घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार धीरज खगरेजा आईसीआईसीआई लोंबार्ड कंपनी में इंश्योरेंस का काम करता था. कंपनी का टारगेट पूरा होने पर भारत से करीब 400 लोगों को कंपनी ने 3 अक्टूबर को थाइलैंड घूमने के लिए भेजा था. वे सभी कल देर रात तक भारत वापस आने वाले थे.

उससे पहले ये सभी लोग थाईलैंड के एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे. तभी रेस्तरां में अचानक से दो गुटों में जोरदार गोलीबारी होने लगी. इस दौरान सब लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. तभी धीरज के पेट और संचित के हाथ में गोली लग गई.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक धीरज खगरेजा ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद उदयपुर में धीरज के परिवार में कोहराम मच गया. अब पीड़ित के परिवार के कुछ लोग बैंगलोर से बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

परिजनों के अनुसार धीरज के शव को कल उदयपुर लाया जाएगा, जहां पर उसका अंतिम संस्कार होगा. इस घटना से धीरज के घर ही नहीं आस-पास के लोग भी स्तब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement