ऊंची जाति की लड़की से प्रेम करने पर दलित लड़के की हत्या

नवी मुंबई में झूठी शान की खातिर एक लड़की के परिवार वालों ने 16 वर्षीय एक दलित लड़के की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अलग जाति से ताल्लुक रखने वाली 17 वर्षीय लड़की को भी हिरासत में लिया गया है. एसीपी रैंक के एक अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

Advertisement
झूठी शान की खातिर प्रेमी की हत्या झूठी शान की खातिर प्रेमी की हत्या
मुकेश कुमार/BHASHA
  • ठाणे,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

नवी मुंबई में झूठी शान की खातिर एक लड़की के परिवार वालों ने 16 वर्षीय एक दलित लड़के की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अलग जाति से ताल्लुक रखने वाली 17 वर्षीय लड़की को भी हिरासत में लिया गया है. एसीपी रैंक के एक अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

इस घटना के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्यों ने उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नेरल पुलिस थाने तक मार्च निकाला, जिन्होंने लड़की के भाइयों द्वारा लड़के का अपहरण किए जाने की प्रारंभिक रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया थाय. इस सिलसिले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया.

प्यार की मिली खौफनाक सजा
जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़के की पहचान ठाणे जिले में नवी मुंबई के नेरूल इलाके के धारावे गांव निवासी स्वप्निल सोनवणे के रूप में हुई है. वह स्कूल में अपने साथ पढ़ने वाली 17 वर्षीय एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे, इसलिए करीब 25 लोगों के एक समूह ने लड़के की बुरी तरह पिटाई कर दी.

अस्पताल में हुई लड़के की मौत
लड़के गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़की के भाइयों सागर नाइक, सजेश नाइक, पिता राजेन्द्र नाइक, मां मालती नाइक, उनके दोस्त आशीष ठाकुर, दुर्गेश पाटिल और एक ऑटोरिक्शा चालक समीर शेख को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस हिरासत में भेजे गए आरोपी
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आदिकराव पोल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या, अपहरण, दंगा और आपराधिक धमकी के संबंध में भारतीय दंड संहिता और एससी-एसटी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को बुधवार को वाशी अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 25 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement