Advertisement

ड्रग्स सिंडिकेट: कुलकर्णी दंपति के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज

इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करने वाली ठाणे पुलिस इस केस के संबंध में अमेरिका की ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी के लगातार संपर्क में हैं. पुलिस इस केस के आधार पर जमानत पर चल रहे बॉलीवुड की हीरोइन ममता कुलकर्णी के पति विकी गोस्वामी की जमानत रद्द कराकर दोनों के केन्या से भारत प्रत्यर्पण करने की प्रक्रिया तेज करेगी.

ममता कुलकर्णी का पति विकी गोस्वामी ममता कुलकर्णी का पति विकी गोस्वामी
मुकेश कुमार/साहिल जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करने वाली ठाणे पुलिस इस केस के संबंध में अमेरिका की ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी के लगातार संपर्क में हैं. पुलिस इस केस के आधार पर जमानत पर चल रहे बॉलीवुड की हीरोइन ममता कुलकर्णी के पति विकी गोस्वामी की जमानत रद्द कराकर दोनों के केन्या से भारत प्रत्यर्पण करने की प्रक्रिया तेज करेगी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस केस में पकड़े गए आरोपी सन 2013 से ही अमेरिका की ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी के रडार पर थे. वहीं विकी गोस्वामी को न्यूयॉर्क में 100 किलोग्राम हेरोइन की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन्हीं आरोपों में उसे केन्या में भी गिरफ्तार किया गया, जिसमें बाद में उसे जमानत मिल गई थी.

एफीड्रीन ड्रग स्मगलिंग केस में ठाणे पुलिस विकी गोस्वामी के खिलाफ दर्ज करने जा रही है. पुलिस का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि विकी आरोपी मनोज, किशोर राठौड़ और जय मुखी के साथ मिलकर पार्टी ड्रग्स के रूप में मशहूर मेथ बनाने वाली फैक्ट्री डालने जा रहा था. इसकी पहली खेप विकी के घर पर जा चुकी है.

विकी गोस्वामी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ड्रग सिंडिकेट का काम संभालता है. दरअसल ये मामला सामने आया था पिछले 12 अप्रैल को, जब ठाणे पुलिस ने एक नाईजीरियन को 500 ग्राम एफीड्रीन ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो ड्रग सिंडिकेट का पूरा ताना बाना सामने आने लगा.

शोलापुर की एक फैक्ट्री से पुलिस को साढ़े 22 टन एफीड्रीन ड्रग मिली थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इन चारों लोगों ने तीन और लोगों के नाम बताए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन लोगों ने खुलासा किया कि जनवरी 2016 में तीन लोग हिंदुस्तान से कीनिया गए थे.

वहां इन लोगों ने विकी गोस्वामी के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में फैसला हुआ था कि भारत से 30 टन एफीड्रीन ड्रग कीनिया भेजा जाएगा. इस सिंडीकेट में किशोर राठौड़ का नाम भी सामने आया है. किशोर गुजरात के पूर्व कांग्रेस विधायक का बेटा है. वह पिछले कुछ सालों में करीब 30 बार यूरोप जा चुका है. उसने विकी से दर्जन भर बार मीटिंग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement