चतुर्थी पर बप्पा का ऐसा रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा...

पांडालों और घरों में बप्पा का आगमन शुरू हो चुका है और इसी के साथ हैदराबाद में गणपति की एक मूर्ति सबकी श्रृद्धा का केंद्र बनी हुई है...

Advertisement
गणेश चतुर्थी 2016 गणेश चतुर्थी 2016
आशीष पांडेय
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

गणेश चतुर्थी पर पूरा देश गणपति बप्पा मोरया के रंग में रंग चुका है और हर शहर में गणपति पंडालों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया है. कहीं पर फूलों के गणपति विराजमान हो रहे हैं तो कहीं पर इको फ्रेंडली गणेशा को स्थापित किया जा रहा है. इसी कड़ी में हैदराबाद शहर में भी गणपति की एक ऐसी ही प्रतिमा सबको आकर्षित कर रही है.

Advertisement

इस साल मशहूर खैतराबाद गणेश पंडाल ने गणपति की 58 फुट प्रतिमा को स्थापित किया है. इस मौके पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के गवर्नर ई.एस.एल. नरसिम्हन अपनी के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. राज्य सरकार इस साल लोगों को ज्यादा से ज्यादा इको फ्रेंडली गणेश पूजन के लिए प्रेरित कर रही है.

हैदराबाद की नगरपालिका के कर्मचारियों ने शहर में क्ले से बनी गणेश मूर्तियों को लोगों के बीच बांटा ताकि इस बात को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके. हैदराबाद हाई कोर्ट ने पंडालों पर 15 फुट तक की मूर्ति स्थापित करने की इजाजत दी है और इसी के साथ हुसैन सागर लेक को विसर्जन के समय पॉल्युशन फ्री रखने की भी अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement