Advertisement

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में इस रोल की कास्टिंग थी सबसे कठिन

Vijay Ratnakar Gutte on The accidental prime minister casting फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे ने खुलासा किया है कि उनके लिए सही कास्टिंग का चुनाव बहुत कठिन था. बता दें, मूवी को सोशल मीडिया पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

Vijay Ratnakar Gutte on The accidental prime minister casting फिल्म दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में अनुपम खेर ने अपने रोल को परफेक्शन के साथ निभाया है. मूवी में कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. इस मूवी की सबसे खास बात कास्टिंग सलेक्शन है. मेकर्स के लिए रियल लाइफ राजनेताओं से मिलते-जुलते एक्टर्स की तलाश करना बेहद मुश्किल था. अब मूवी के डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे ने खुलासा किया है कि उनके लिए सही कास्टिंग को चुनना कितना मुश्किल था.

Advertisement

एक इंटरव्यू में निर्देशक ने कहा, ''कहानी के हर हिस्से को पेश करने के लिए सही कलाकारों का चयन मुश्किल काम था. मैंने फिल्म में एक्टर्स को चुनने में लगभग 9 महीने लगाए. क्योंकि फिल्म वास्तविक किरदारों पर आधारित है और सभी लोग उन्हें जानते हैं. लिहाजा वे जनता के दिमाग में रहते हैं. एक फिल्म निर्देशक के रूप में, मुझे इसके लिए सही कलाकारों का चयन करना था. इस तरह के किरदार केवल अच्छे एक्टर्स ही निभा सकते हैं."

कास्टिंग टीम का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, "हंसल मेहता और उनकी टीम, जो पिछले 20 वर्षों से इस बिजनेस में हैं, उन्होंने मुझे उन कलाकारों के चयन में मदद की, जिन्हें मैं चाहता था. यह एक चुनौतीपूर्ण काम था. सबसे कठिन कास्टिंग संजय बारू की थी, जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है."

Advertisement

बता दें, मूवी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर संजय बारू की लिखी गई किताब पर आधारित है. मूवी में अनुपम खेर के अलावा सुजैन बर्नर्ट, अहाना विपिन शर्मा और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को क्रिटिक्स ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement