Advertisement

244 रन बना अंत तक आउट नहीं हुए कुक, तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज गंवा चुकी इंग्लिश टीम कुक के व्यक्तिगत प्रदर्शन से जरूर खुश होगी.

कुक कुक
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

मौजूदा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एलिस्टेयर कुक ने अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड बनाए. मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की पारी तीसरे दिन के ही स्कोर (491 रन) पर खत्म हुई, लेकिन सलामी बल्लेबाज कुक 244 रन पर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज गंवा चुकी इंग्लिश टीम कुक के व्यक्तिगत प्रदर्शन से जरूर खुश होगी.

एशेज सीरीज: मेलबर्न टेस्ट में कुक का दोहरा शतक, लारा को पीछे छोड़ा

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने पारी की शुरुआत से अंत तक टिके रहने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर ग्लेन टर्नर के नाम था. टर्नर ने 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर 386 के दौरान 223* रन बना नाबाद रहे थे.

कुक ने विराट को पीछे छोड़ा

इसके साथ ही कुक ने इस साल की सर्वोच्च पारी (244 *) खेली. इसके अलावा उन्होंने इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ 243 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने भी इसी साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी.

पिछले 10 साल की बात करें, तो एलिस्टेयर कुक दूसरी बार टेस्ट में टॉप स्कोरर रहे. इससे पहले वह 2011 में शीर्ष पर रहे थे.

Advertisement

2017: एलिस्टेयर कुक (244*)

2016: करुण नायर (303*)

2015: रॉस टेलर (290)

2014: कुमार संगकारा (319)

2013: ग्रीम स्मिथ (234)

2012: माइकल क्लार्क (329*)

2011: एलिस्टेयर कुक (294)

2010: क्रिस गेल (333)

2009: यूनुस खान (313)

2008: वीरेंद्र सहवाग (319)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement