Advertisement

एशेज सीरीज: पर्थ टेस्ट में खराब शुरुआत के बाद संभला ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और यहां जीतने पर वह एशेज अपने नाम कर सकती है, हालांकि आखिरी दो दिन भारी बारिश का अनुमान है.

स्टीव स्मिथ अपने 22वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं स्टीव स्मिथ अपने 22वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं
विश्व मोहन मिश्र
  • पर्थ,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खराब शुरुआत के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 92) ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया. मेजबान टीम ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 203 रनों के साथ किया. स्मिथ के साथ शॉन मार्श 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 200 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे है और यहां जीतने पर वह एशेज अपने नाम कर सकती है, हालांकि आखिरी दो दिन भारी बारिश का अनुमान है.

Advertisement

इंग्लैंड ने डेविड मलान (140), जॉनी बेयरस्टो (119) के बेहतरीन शतकों के दम पर अपनी पहली पारी में 403 रन बनाए थे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 237 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड ने आखिरी छह विकेट सिर्फ 35 रन के भीतर गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि जोश हजलवुड के तीन सफलताएं मिलीं.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने अपने दो विकेट 55 के स्कोर पर खो दिए थे. 44 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (22) क्रेग ओवरटन का शिकार बने, तो 10 रन बाद कैमरून ब्रेनक्रॉफ्ट (25) ओवरटन की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू दे दिए गए.

इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. 179 के स्कोर पर क्रिस वोक्स ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा. उन्होंने 123 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए. स्मिथ ने अब तक अपनी पारी में 122 गेंदें खेली हैं और 14 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement