Advertisement

PM मोदी का स्पेशल सूट, जिस पर लिखा था- नरेंद्र मोदी...नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ अपनी नेतृत्व क्षमता और सशक्त शासन बल्कि तौर-तरीकों के लिए भी जाने जाते हैं. तन पर अपने पहनावे से लेकर सिर पर साफा के रंग तक का चुनाव पीएम खुद करते हैं. यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 'मोदी कुर्ता' के कायल हैं. लेकिन रविवार को हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ बैठक और साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री ने इस ओर जो कुछ किया वह भारत के लिए न सिर्फ नया था बल्कि‍ खुद नरेंद्र मोदी के लिए एक नया अनुभव भी.

हैदराबाद हाउस में बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस में बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ अपनी नेतृत्व क्षमता और सशक्त शासन बल्कि तौर-तरीकों के लिए भी जाने जाते हैं. तन पर अपने पहनावे से लेकर सिर पर साफा के रंग तक का चुनाव पीएम खुद करते हैं. यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 'मोदी कुर्ता' के कायल हैं. लेकिन रविवार को हैदराबाद हाउस में ओबामा के साथ बैठक और साझा बयान के दौरान प्रधानमंत्री ने इस ओर जो कुछ किया वह भारत के लिए न सिर्फ नया था बल्कि‍ खुद नरेंद्र मोदी के लिए एक नया अनुभव भी.

Advertisement

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री का गहरा नीले रंग का सूट भले ही पहले-पहल कोई आम सूट नजर आ रहा हो, लेकिन यह अपने आप में खास था. इस सूट में नीले रंग के ऊपर गहरे पीले रंग की लंबी धारियां थीं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक नहीं बल्कि‍ कई हजार बार लिखा गया था. इसके लिए सूट के कपड़े में खास तरह की सिलाई की गई थी.

रविवार सुबह से लेकर शाम तक भले की अमेरिका की पहली महिला मिशेल ओबामा के फैशन के चर्चे रहे हों, लेकिन शाम ढलते-ढलते सोशल मीडिया में मोदी के सूट का जलवा दिखने लगा. सूट की जूम की गई तस्वीरों को ट्विटर पर खूब शेयर और रीट्वीट किया गया.

हालांकि, इस तरह का खास सूट सिलवाने वाले प्रधानमंत्री मोदी पहले नहीं हैं. उनसे पहले मिश्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक भी अपना नाम गुदा हुआ सूट पहन चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement