Advertisement

पानी के टैंक में मिली मासूम बच्चे की लाश, मां के प्रेमी पर हत्या का आरोप

यूपी के कानपुर जिले में दो साल के एक मासूम बच्चे की पानी के टैंक में डूब जाने से मौत हो गई. मगर बच्चे के चाचा ने उसकी मां के अवैध संबंधों के चलते बच्चे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो साल के एक मासूम बच्चे की पानी के टैंक में डूब जाने से मौत हो गई. मगर बच्चे के चाचा ने उसकी मां के अवैध संबंधों के चलते बच्चे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

यह सनसनीखेज हत्या का मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां इंद्रानगर इलाके में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर उनके दो साल के मासूम बच्चे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया. बच्चे के चाचा ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. इस काम को मृतक बच्चे की मां के प्रेमी ने अंजाम दिया है.

Advertisement

दरअसल, इंद्रानगर इलाके में रहने वाली शांति की शादी कुछ साल पहले नारायण के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. एक बड़ी बेटी और 2 साल का एक मासूम बेटा प्रेम सागर. शांति के संबंध में अपने पति के साथ ठीक नहीं थे. इसलिए वह नारायण को छोड़कर रामचंद्र नामक एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

इसी दौरान शांति के संबंध रामचन्द्र के दोस्त गुड्डू से भी हो गए. बुधवार को शांति के बेटे प्रेम सागर का जन्मदिन था. जहां शांति और गुड्डू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. और उसके बाद गुरुवार की सुबह शांति के बेटे प्रेम सागर की लाश पानी की टंकी में मिली.

पुलिस ने पाया कि प्रेम के पेट में चोट के निशान थे. जिसके चलते परिजनों ने गुड्डू पर हत्या का आरोप लगाया है. कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद गुड्डू नामक शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement