Advertisement

दिल्ली सरकार और एमसीडी को पड़ी हाई कोर्ट की फटकार

दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) के कर्मचारियों को समय पर सैलरी न मिलने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली सरकार और एमसीडी को फटकार लगाई है.

सबा नाज़/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

एमसीडी कर्मचारियों को समय पर सैलरी न मिलने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) को फटकार लगाई है.

कोर्ट ने कहा कि हमने पहले भी अपने आदेश में साफ कर दिया था कि हर महीने की 7 तारीख तक हर हाल में एमसीडी के सभी कर्मचारियों को सैलरी मिल जानी चाहिए, फिर कोर्ट के आदेशों का पालन क्यों नही किया जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली सरकार और एमसीडी की लड़ाई कभी खत्म नहीं होगी
कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच फंड की लड़ाई का खामियाजा आखिर क्यों एमसीडी के गरीब कर्मचारियों को भुगतना पड़े. आप दोनों की लडाई कभी खत्म नहीं होने वाली है और कोर्ट ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा कि इस लड़ाई का शिकार एमसीडी के कमर्चारियों को बनना पड़े.

कोर्ट कर सकता है अवमानना की कार्यवाही
कर्मचारियों के वकील ने कहा कि ईस्ट दिल्ली के कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी अभी तक नही मिली है और नॉर्थ एमसीडी कह रहा है कि वो फंड की कमी के चलते मई की सैलरी नहीं दे पाएगा. ऐसी सूरत में कर्मचारी क्या करें? इस पर कोर्ट ने कहा कि हम शाम तक सरकार और एमसी़डी को डारेक्शन देंगे और अगर उनका पालन नहीं हुआ तो कोर्ट अवमानना की कार्यवाही भी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement