Advertisement

'बड़बोले' बेनी ने कहा- BJP और सपा ने मिलकर गिरवाया था बाबरी ढांचा

कांग्रेस के नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बड़बोलेपन से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने ये कहकर एक और विवाद को न्योता दे दिया है कि अयोध्या में गिराए गए बाबरी मस्जिद ढांचे के षडयंत्र में बीजेपी और सपा दोनों शामिल थे.

बेनी प्रसाद वर्मा बेनी प्रसाद वर्मा
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

कांग्रेस के नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बड़बोलेपन से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने ये कहकर एक और विवाद को न्योता दे दिया है कि अयोध्या में गिराए गए बाबरी मस्जिद ढांचे के षडयंत्र में बीजेपी और सपा दोनों शामिल थे.

बेनी ने विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) की 84 कोसी परिक्रमा को भी बीजेपी और सपा का नाटक बताते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि हिंदू और मुसलमान दोनों पार्टियों की नूराकुश्ती और साजिशों से भलीभांति वाकिफ हैं. बेनी ने कहा, ‘बाबरी मस्जिद के साथ ही प्रस्तावित परिक्रमा भी बीजेपी और सपा का नाटक है, लेकिन इससे कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि दोनों समुदाय अब इनकी चालों को भलीभांति समझ चुका है.’

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और वीएचपी के नेताओं में मिली भगत थी वरना भारी बंदोबस्त के बावजूद प्रवीण तोगड़िया कैसे अयोध्या पहुंचे और अशोक सिंघल को लखनऊ पहुंचने दिया गया जबकि उन्हें दिल्ली में रोका जा सकता था.

वर्मा ने कहा कि उनकी समझ में नहीं आता कि बीजेपी और सपा मिलकर उत्तर प्रदेश में ही मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर चुनाव के इर्द-गिर्द ऐसे कार्यक्रम क्यों आयोजित करती रहती है, जबकि बंगाल, केरल और कश्मीर में तो मुसलमानों की संख्या कम नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सच यह है कि उत्तर प्रदेश का माहौल सपा और बीजेपी के कारण ही तनावग्रस्त और सद्भाव बिगाड़ने वाला बनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचे पर फावड़ा चलाने वाले बीजेपी नेता साक्षी महाराज को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज्य सभा का सदस्य बनाया और मंदिर की अलख जगाने वाले कल्याण सिंह को भी सपा मुखिया ने अपनी पार्टी में न केवल शामिल किया बल्कि उनके बेटे को मंत्रिमंडल में भी शामिल कर लिया था.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और सपा की मिली भगत उजागर हो चुकी है. बीजेपी को न तो मंदिर न ही हिंदुओं से लेना-देना और सपा को मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं यह दोनों दल सिर्फ वोट के सहारे सत्ता की राजनीति करते आए हैं. इस्पात मंत्री ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 80 में से 50 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement