Advertisement

कंदील की शोहरत बन गई थी अपनों के लिए गैरत

पाकिस्तान की विवादित मॉडल कंदील बलोच की हाल ही में उसके सगे भाई ने हत्या कर दी. शुरुआती जिंदगी में कई उतार-चढ़ावों से गुजरने वाली कंदील अब खुली हवा में सांस लेना चाहती थी और जिंदगी को अपने तरीके से जीने की कोशिश कर रही थी लेकिन शायद जमाने और उसके अपनों को ये नागवार गुजरा.

कंदील बलोच कंदील बलोच
मोनिका शर्मा/शम्स ताहिर खान
  • कराची,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:26 AM IST

पाकिस्तान की एक लड़की सोशल मीडिया पर आती है और फिर अपने मैसेज और वीडियो के जरिए देखते ही देखते पूरे पाकिस्तान में सुर्खियां बन जाती है. कुछ उसके मैसेज और वीडियो को इस्लाम के चश्मे से देखते हैं तो कुछ बेहूदगी की नजर से. फिर एक रोज अचानक खुद उसका अपना भाई गला दबा कर उसे मार डालता है. पाकिस्तान में इस मौत को शोहरत बनाम गैरत बताया जा रहा है. जी हां, बात उसी पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की जिसका शुक्रवार को कत्ल कर दिया गया.

Advertisement

अपने भाई ने ही उतार दिया मौत के घाट
बहुत कम पाकिस्तानी हैं जिन्हें सोशल मीडिया की पैदाइश माना जाता है. कंदील बलोच उनमें से एक थी, जो इस कहावत पर यकीन करती थी कि बदनाम हुए तो क्या नाम तो होगा? लोग उसे ड्रामा क्वीन किम कार्दशियन या फिर हिंदुस्तानी पूनम पांडे के नाम से जानते थे और इसी शोहरत ने उसे ऐसे मौड़ पर ला कर खड़ा किया कि खुद उसके अपने सगे भाई ने अपने हाथों से उसका गला दबा दिया और शोहरत की इस मौत को नाम दिया गैरत का.

कंदील के दिवाने थे कई लोग
पाकिस्तानी मीडिया की जान थी कंदील. शरीफ लोग बेशक खुले में उसके बारें में बात नहीं करते लेकिन उसकी हर खबर, हर वीडियो, हर पोस्ट, हर ट्वीट में दिलचस्पी जरूर रखते थे. उसके बयानों, उसकी तस्वीरों, उसके वीडियो पर इतनी चर्चा होती कि वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती. कंदील की कातिलाना अदाओं पर मरने वालों में नौउम्र पकिसातानी लड़कों से लेकर, तमाम दूसरे मजनूं शामिल थे और तो और एक मौलाना साहब भी कंदील के ऐसे मुरीद थे कि ईद का चांद देखने से पहले कंदील के दीदार की हसरत रखते थे. ये अलग बात है कि अपनी आदत के मुताबिक मुफ्ती साहब के साथ कंदील का एक वीडियो जैसे ही पाकिस्तान में वारयल हुआ, ईद के चांद से पहले खुद मुफ्ती साहब को इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement

गैरत के लिए कत्ल
मुलतान की रहने वाली कंदील बलोच ईद की छुट्टी मनाने कराची से अपने घर गई थी. वहीं शुक्रवार की रात कंदील के अपने भाई मोहम्मद वसीम ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. गला दबाने से पहले वसीम ने कंदील को बेहोशी की दवा भी दी थी. वसीम ने खुद अपने मुंह से कंदील के कत्ल की कहानी सनाई है. वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान में एक आम कत्ल और गैरत के लिए किए गए कत्ल का कानून अलग-अलग है. आम कत्ल में पाकिस्तान में भी मौत तक की सजा है मगर गैरत के लिए किए गए कत्ल में थोडी ढील है. मसलन अगर कंदील के वालिद पुलिस को ये बयान दे दें कि वो अपनी बेटी के कत्ल के लिए अपने बेटे को माफ कर रहे हैं तो वसीम को ज्यादा सजा नहीं होगी बल्कि वो छूट जाएगा.

भारत में भी बटोर चुकी थी सुर्खियां
दरअसल, कंदील एक ऐसे मुल्क में रह रही थी, जहां के मर्दों को औरतें पर्दे में ज्यादा अच्छी लगती हैं. लेकिन कंदील ने उन पर्दों को सरका दिया था और बस यहीं से उसका नाम भी हुआ और नाम बदनाम भी. पाकिस्तानी सोशल मीडिया में छा जाने के बाद कंदील का नाम बिग बॉस के अगले सीजन के उम्मीदवार के तौर पर भी उछलने लगा था. कंदील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर अपने वीडियो की वजह से हिंदुस्तान में भी सुर्खियां बटोर चुकी थीं.

Advertisement

शाहिद अफरीदी के नाम वीडियो
बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब कंदील बलोच, कंदील बलोच नहीं बल्कि एक आम पाकिस्तानी लड़की हुआ करती थी. मुलतान के एक आम घराने से आने वाली कंदील भी तब समाज की परंपराओं से बंधी थी और पर्दे की रवायतों पर अमल करती थी. मगर एक बार मुलतान से बाहर निकल कर जैसे ही वो कराची पहुंची पूरे पाकिस्तान में वो सोशल मीडिया का नया चेहरा बन गई. सोशल मीडिया ने एक तरह से कंदील को एक नई पहचान और नया नाम दिया. वर्ल्ड कप में भारत को हराने पर कंदील बलोच ने शाहिद आफरीदी के लिए ठीक वैसे ही स्ट्रिपटीज करने की बात कही थी जैसे बहुत पहले भारत की पूनम पांडे ने कही थी. इस वीडियो से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. कंदील पर बेहूदगी फैलाने के इलजाम लगे.

पीएम मोदी के खिलाफ डाली वीडियो
पर अफसोस आफरीदी की टीम भारत से हार गई. इसके बाद कंदील ने बेहद गुस्से में दोबारा एक वीडियो पोस्ट किया. फिर इस वीडियो के बाद कंदील ने उस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली के लिए एक और वीडियो पोस्ट किया. लेकिन भारत मे कंदील बलोच पहली बार तब सुर्खियां बनी थी जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फेसबुक पर एक वीडियो डाला था. इस वीडियो के बाद कंदील को भारत से बहुत सारे जवाब मिल थे. इसी के बाद कंदील ने फौरन दूसरा वीडियो मैसेज डाला और इसमें न सिर्फ नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि पहले वाले अपने बयान के लिए माफी भी मांगी. अभी इन सारी चीजों से कंदील सुर्खियां बटोर ही रही थी कि उसी दौरान उसका एक वीडियो एल्बम आ गया. इस वीडियो एल्बम को लेकर भी पाकिस्तान में खूब हंगामा हुआ.

Advertisement

खुली हवा में सांस लेना चाहती थी कंदील
मगर जितना हंगामा होता कंदील को उतनी ही शोहरत मिलती. अब देखते ही देखते वो पाकिस्तानी टीवी की भी चहेती बन गई. फिर इसी बीच उसके एक और वीडियो ने पाकिस्तान में हंगामा बरपा कर दिया. इस बार उसने सचमुच अपना स्ट्रिपटीज डांस का वीडियो फेसबुक पर डाल दिया. ये सच है कि कंदील परंपराओं के पर्दों को दरकिनार कर एक खुली हवा में अपने तरीके से जी रही थी. हो सकता है उसका तरीका गलत हो लेकिन उससे जीने का हक छीनना भी सही नहीं कहा जा सकता. रमजान के महीने में एक मुफ्ती के साथ कंदील के इफ्तार खोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मुफ्ती साहब को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी.

मुफ्ती भी बने कत्ल की अहम वजह
कंदील बलोच के कत्ल की वजहों में से एक वजह कराची के ये मुफ्ती साहब भी बने. दरअसल बस महीने भर पहले कराची के इन मुफ्ती साहब का एक वीडियो खुद कंदील ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था. इसके बाद तो पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. गिरफ्तारी के बाद कंदील के भाई ने अपने बयान में कत्ल की जो वजहें बताईं उनमें वो वीडियो और मुफ्ती साहब का भी जिक्र था. दरअसल मुफ्ती साहब कंदील के साथ लगातार संपर्क में थे. दोनों फोन और मैसेज पर बातें किया करते थे और खुद कंदील की मानें तो मुफ्ती साहब ने कई बार कंदील से कहा था कि वो उनसे मिलना चाहते हैं. मुफ्ती साहब कराची के हिलाल कमेटी के भी सदस्य थे, जो ईद का चांद देखने के बाद अधिकारिक रूप से चांद दिखने और ईद का एलान करते हैं.

Advertisement

उतार-चढ़ावों से गुजरी थी उसकी जिंदगी
कंदील बलोच मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुलतान से कराची करीब सात साल पहले आई थी. उसे छोटे-मोटे काम भी मिले पर शोहरत सोशल मीडिया ने दिलाई. वो भी उसकी खुली सोच को बयां करते खुद उसके अपने वीडियो ने. कंदील के कुल छह भाई और तीन बहनें हैं. वालिद मुलतान में रहते हैं. गरीब घर से आने वाली कंदील की पुरानी कहानी भी बेहद उतार-चढ़ा वाली रही है. दरअसल कराची आने से पहले कंदील की तीन बार शादी हो चुकी थी.

तीन बार शादी कर चुकी थी कंदील
जुलाई 2003 में कंदील की शादी शाहिद बलोच से हुई थी, जो पेशे से टेलर मास्टर है. शाहिद पेशावर का रहने वाला है. मगर शादी के बाद शाहिद को पता चला कि कंदील का पहले भी किसी से निकाह हो चुका है. लिहाजा दोनों अलग हो गए. इसके बाद 22 फरवरी 2008 को कंदील ने मुजफ्फरगढ़ के आशिक हुसैन से शादी की. दोनों का एक बेटा भी हुआ मगर बेटा जब 11 महीने का था तभी कंदील बेटे को लेकर शौहर से अलग हो गई. आशिक हुसैन का कहना है कि कोठी पर कब्जे के चलते कंदील ने उसे छोड़ा था. बाद में अदालत के हुक्म पर 2009 में कंदील को उसका बेटा आशिक को लौटाना पड़ा.

Advertisement

और इसलिए कंदील को कर दिया दुनिया से रुखसत
बाद में कंदील कराची चली आई और यहीं मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने लगी. मगर मॉडलिंग में उसे कोई खास कामयाबी नहीं मिली. उसने कुछ म्यूजिक एलब्म में भी काम किया. मगर फिर उसे शोहरत तब मिली जब उसने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालने शुरू किए. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर कंदील की तस्वीरों और वीडियो के चलते उसके घर वाले काफी नाखुश थे. पड़ोसी और जानकार उन्हें ताने मारते थे. और बस इसीलिए खुद कंदील के भाई ने गैरत के नाम पर कंदील को मार डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement