Advertisement

कोल्ड ड्रिंक भी पीता है कुर्बानी के लिए आया लाखों का बकरा

बकरीद के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी बकरों की मंडियां गुलजार हैं और बाजार में तीन लाख रुपये तक के बकरे मिल रहे हैं. कीमतों की परवाह नहीं करते हुए लोग बड़ी तादाद में इन मंडियों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगी बकरा मंडियों में बकरा-व्यापारी देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं.

symbolic image symbolic image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

बकरीद के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी बकरों की मंडियां गुलजार हैं और बाजार में तीन लाख रुपये तक के बकरे मिल रहे हैं. कीमतों की परवाह नहीं करते हुए लोग बड़ी तादाद में इन मंडियों का रुख कर रहे हैं. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लगी बकरा मंडियों में बकरा-व्यापारी देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा या ईद-उल-जुहा या बकरीद देश में सोमवार को मनाया जाना है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

Advertisement

जैसे-जैसे कुर्बानी का दिन करीब आ रहा है वैसे-वैसे बकरा मंडियों में भीड़ बढ़ रही है. दिल्ली के कई मुस्लिम इलाकों में बकरा मंडियां सज गई हैं, जिनमें पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास बने मीना बाजार, सीलमपुर, जाफराबाद, ओखला और तुगलकाबाद प्रमुख हैं. इन बाजारों में प्रमुख तौर पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से बकरा व्यापारी बकरों, भेड़ों, भैंसों और ऊंटों को बेचने के लिए आए हैं. लेकिन इन सब में बकरे ही ज्यादा खरीदे जाते हैं.

इस बार बाजार में बकरों की कीमत 50 हजार रुपये से 2 लाख 80 हजार रुपये के बीच है. सबसे मंहगा बकरा करीब 200 किलोग्राम का है और यह बकरा दिन में डेढ़ किलो चना, डेढ़ लीटर दूध और पांच किलोग्राम पत्ते खाता है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक और मौसमी का जूस आदि पीता है. इस महंगे बकरे के साथ ही 30 और बकरे लेकर आए बछराइयों के 45 वर्षीय शकील अहमद ने बताया कि बकरे को तंदुरूस्त करने के लिए शुरू से ही उसकी खुराक अच्छी रखनी पड़ती है.

Advertisement

वह बताते हैं कि पिछले 10 साल से वह यहां आ रहे हैं. वह कहते हैं कि देश में बकरों के दो ही बड़े बाजार हैं, जहां पर मंहगे बकरे बिक जाते हैं. वह दिल्ली और मुंबई हैं. इसलिए उनका एक भाई मुंबई जाता है और वह यहां आते हैं. इसके अलावा दो लाख या इससे ज्यादा कीमत के कई बकरे हैं और सभी बकरों की खुराक और वजन समान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement