Advertisement

खली ने पूरा किया अपना बदला, दो मिनट में तीन विदेशी पहलवानों को चित्त किया

खली ने फाइट से पहले विशेष पूजा की थी और ऐलान कर दिया था, 'मैं विदेशी रेसलरों को पीटकर अपना बदला करूंगा.' खली ने कहा था, 'मैं सिर के बदले सिर फोड़ूंगा और खून के बदले खून निकालूंगा.'

द ग्रेट खली द ग्रेट खली
रोहित गुप्ता
  • देहरादून ,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

पिछले हफ्ते विदेशी रेसलरों के हाथों घायल हुए द ग्रेट खली ने रविवार को हुई फाइट में अपना बदला पूरा कर लिया. खली ने महज दो मिनट में कनाड़ा के पहलवानों को चित कर दिया और 'द ग्रेट खली रिटर्न्स मेगा शो' टाइटल अपने नाम किया.

खली ने फाइट से पहले विशेष पूजा की थी और ऐलान किया था, 'मैं विदेशी रेसलरों को पीटकर अपना बदला करूंगा.' खली ने कहा था, 'मैं सिर के बदले सिर फोड़ूंगा और खून के बदले खून निकालूंगा.'

Advertisement

खली ने रविवार की रेसलिंग में ब्रॉडी स्टील, मैक्स और अपोलो को कोई मौका नहीं दिया. खली ने तीनों रेसलरों को कुर्सी से पीटा. खली को भी पिछले हफ्ते विदेशी पहलवानों ने कुर्सी से पीट-पीटकर घायल कर दिया था और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement