Advertisement

'द जंगल बुक' के लिए गाएंगे विशाल डडलानी

फिल्म 'द जंगल बुक' के लिए विशाल डडलानी गाना गाएंगे . यह फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होगी.

फिल्म 'द जंगल बुक' फिल्म 'द जंगल बुक'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

डिजनी इंडिया ने आगामी फिल्म 'द जंगल बुक' के गीत 'द बेयर नेसेसिटिज' के हिंदी संस्करण के लिए गायक, गीतकार विशाल डडलानी को लिया है.

'द बेयर नेसेसिटिज' में मोगली और बालू (1967 की एनिमेटिड फिल्म में भालू) हैं. गीत का लेखन टेरी गिल्किंसन ने किया है और 1967 में इसे 'अकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' के लिए नामांकित किया गया था.

Advertisement

डडलानी ने एक बयान में कहा, 'जब डिजनी ने 'द बेयर नेसेसिटिज' के लिए मुझसे संपर्क किया तो मेरी भावनाएं मिश्रित थीं. ऐसे गीत का हिस्सा होना गर्व की बात है, लेकिन मूल गीत इतना मशहूर हुआ था कि उसके स्तर तक पहुंचना बेहद मुश्किल काम है. मुझे उम्मीद है कि लोगों को 'द बेयर नेसेसिटिज' का मेरा गाया संस्करण भी पसंद आएगा.'

'द जंगल बुक' के हिंदी संस्करण को मशहूर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने आवाज दी है. 'द जंगल बुक' भारत में आठ अप्रैल को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement